Hardoi: 23 जनवरी 2026 को हरदोई में ब्लैकआउट मॉकड्रिल – सहयोग करें, जागरूक बनें।
जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया है कि हवाई हमले से अपने क्षेत्र के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान आवास, सड़क तथा जनता को सुरक्षित रखने हेतु उनकी
Hardoi: जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया है कि हवाई हमले से अपने क्षेत्र के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान आवास, सड़क तथा जनता को सुरक्षित रखने हेतु उनकी विद्युत, बिजली बन्द रखना प्रकाश प्रतिबन्ध रखना (ब्लैक आउट) कहलाता है। उन्होंने बताया कि उक्त परिप्रेक्ष्य में 23 जनवरी 2026 को सांय 06.00 बजे से मीरा टॉकीज कैनाल रोड हरदोई एवं उसके आस-पास के क्षेत्र में ब्लैकआउट एक्सरसाईज आयोजित की जायेगी, जिसमें बचाव सम्बन्धी आपातकालीन विधियों का अभ्यास/प्रदर्शन किया जायेगा।
अतः आस-पास के समस्त प्रतिष्ठान/ चेम्बर/कार्यालय एवं क्षेत्र की जनता से अपील है कि 23 जनवरी 2026 को सांय 06.00 बजे से 06.12 तक अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों की लाईटों एवं इन्वर्टर को पूर्ण रूप से बन्द कर दें, जिससे बाहर प्रकाश दिखाई ना दे तथा इस दौरान कृपया अपने घरों पर रहें, सभी लाईटों को बन्द कर दें, बाहर कोई माचिस, लाईट व टॉर्च एवं मोबाईल का प्रयोग न करें, यदि कहीं पर कोई लाईट निकल रही हो तो वहाँ पर काला कागज चिपकायें, घर से कोई भी लाईट बाहर न निकलने पाये, ध्यान से चले, भागें नहीं, धुम्रपान ना करें, कोई माचिस, मोबाईल व फ्लैश लाईट का इस्तेमाल ना करें। आयोजित होने वाले ब्लैकआउट को सिविलडिफेन्स, हरदोई के वार्डेनों की सहायता से लागू किया जा रहा है। कृपया सहयोग देते हुए भविष्य में हवाई हमले (युद्ध) जैसी विषम परिस्थितियों में होने वाले ब्लैकआउट के प्रति जागरूक रहें। यह केवल एक मॉकड्रिल है जो कि जागरूकता फैलाने के लिए की जा रही है।
What's Your Reaction?