Hardoi: किसान दिवस समारोह: फार्मर रजिस्ट्री से योजनाओं का लाभ, बिजली-नहर सुधार के आदेश ।
विकास भवन के स्वर्ण जयंती सभागार में आहूत किसान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अनुनय झा ने कहा कि जनपद के सभी किसान
Hardoi: विकास भवन के स्वर्ण जयंती सभागार में आहूत किसान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अनुनय झा ने कहा कि जनपद के सभी किसान फार्मर रजिस्ट्री कराये, जिससे कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ मिल सकें। उन्होंने किसानों की आय बढाने के लिये किसानों प्रेरित करते हुये कहा कि सभी किसान गौ आधारित प्राकृतिक खेती करे, तथा केले व डैªगन फ्रूट की खेती कर इससे अच्छा लाभ प्राप्त कर सकतेे है। उन्होंने गौशालाओं मे आवारा पशुओं को संरक्षित करने के निर्देश मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को दिये। उन्होंने खाद, बिजली तथा पानी जैसी जरूरी समस्या का समाधान संबंधित विभाग के अधिकारी अपने विभागीय संशाधनों के अनुसार निष्पक्ष एवं गुणवत्ता परक तत्काल करायें।
जिलाधिकारी ने किसानों के अंश निर्धारण की समस्या के निस्तारण के लिये सम्ब्न्धित को निर्देशित किया। बिजली की समस्या पर जिलाधिकारी ने विघुत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन क्षेत्रों के ट्रास्फारमर एवं विद्युत लाइन खराब है उन्हें ठीक कराकर किसानों को रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति करायें। नहरों में पानी की शिकायत पर उन्होने नहर विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि नहर चलने पर किसानों की फसलों के लिए टेल तक पहुंचाने का प्रबन्ध करायें। किसान दिवस के उपरान्त जिलाधिकारी ने विकास भवन परिसर व ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित कैंटीन का निरीक्षण किया व कैंटीन मे खान-पान के बारे मे जानकारी ली। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, उप निदेशक कृषि, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी एवं किसान दलों के पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?