Hardoi News: लगातार तीसरे दिन भी नहीं खुला आरोग्य मंदिर के ताले- स्वास्थ्य मंत्री के जिले में घोर अनुशासनहीनता।
मंसूरपुर में आरोग्य मंदिर किराए के भवन में संचालित है, इसके बाहर कोई भी बोर्ड तक नहीं लगा है। बोर्ड न लगाने का कारण यह है कि बोर्ड लगाने....
रिपोर्ट- अभिषेक त्रिवेदी अरवल
मंसूरपुर/ बरगदापुरवा/ उमरौली जैतपुर। आई एन ए न्यूज़ द्वारा बीते दो दिनों से स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनता को स्वास्थ्य लाभ देने के उद्देश्य से संचालित आरोग्य मंदिर बंद रहने के बारे में खबर प्रसारित की जा रही है, लेकिन जिम्मेदारों द्वारा खबर का संज्ञान न लेने से जनता में रोष है।
आपको बता दें कि ग्राम मंसूरपुर में आरोग्य मंदिर किराए के भवन में संचालित है, इसके बाहर कोई भी बोर्ड तक नहीं लगा है। बोर्ड न लगाने का कारण यह है कि बोर्ड लगाने से जनता स्वास्थ्य लाभ के लिए आएगी लेकिन जब जिम्मेदार अपनी ड्यूटी पर ही नहीं आएंगे तो जनता को स्वास्थ्य लाभ कौन प्रदान करेगा। यही हाल ग्राम बरगदापुरवा मजरा उमरौली जैतपुर में स्थित आरोग्य मंदिर का है, जिसका प्रयोग न होने से उसके दरवाजे तक लोगों द्वारा उखाड़ लिए गए हैं।
Also Read- Hardoi News: दूसरे दिन भी आरोग्य मंदिर रहे बंद, निरंकुश स्वास्थ्य कर्मियों के ऊपर नहीं कोई फर्क।
जहां इस बिल्डिंग का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य लाभ देना था, वहीं अब इस बिल्डिंग का प्रयोग लोगों द्वारा मयखाने के रूप में किया जा रहा है। संवाददाता द्वारा स्थलीय सत्यापन में देखा गया कि वहां पर बियर की बोतले एवं देसी शराब के खाली पव्वे पड़े हुए हैं। पूरे परिसर में गंदगी ने अपना बसेरा बना रखा है और बड़ी-बड़ी झाड़ियां उगी हैं। आपको बता दें कि उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक जिनके पास स्वास्थ्य मंत्री की जिम्मेदारी भी है, के गृह जनपद में इस तरीके की अनियमिताएं देखने को मिल रही हैं। लेकिन किसी भी अधिकारी का ध्यान इस ओर नहीं है ।
What's Your Reaction?