हरदोई न्यूज़: पाली थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर चली गोली, युवक की हुई मौत महिला का इलाज जारी।
- एक महिला और एक युवक को लगी गोली, गोली लगने के बाद दोनों को किया गया रेफर, पाली क्षेत्र के खेमपुर गांव का मामला, विशेष समुदाय के लोगों ने दिया घटना को अंजाम।
यूपी के हरदोई जनपद के पाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खेमपुर में पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही समुदाय विशेष के दबंग लोगों ने गोलीकांड की घटना को अंजाम दिया और ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। जिसमें खेमपुर गांव निवासी अमन कुमार पुत्र दयाराम उर्फ छोटे चौकीदार को विशेष समुदाय के रिजवान पुत्र अबरार अली ने रात में घर में घुसकर मारपीट की और जमकर गोलियां चलाईं जिसमें अमन के गोली लगने से उसके दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं एक महिला गोली लगने से घायल हो गई।
जिसे इलाज के लिए लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया वहीं मारपीट की घटना और गोली कांड की घटना में गंभीर रूप से चार लोग हुए घायल हैं सभी को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। अमन और उनकी माता को मेडिकल कॉलेज लखनऊ में भर्ती कराया गया। जहां पर इलाज के दौरान अमन की मौत हो गई। घटना की विस्तृत जानकारी दी जिले के एडिशनल एसपी पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने।
What's Your Reaction?









