Hardoi News: शासकीय योजनाओं क्रियान्वयन के सर्वेक्षण में खरे उतरे अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह, नगर के अधूरे विकास कार्यों पर रहा फोकस।
नगर पालिका परिषद पिहानी के अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह की स्वच्छ व बेहतरीन कार्यशैली के चलते नगर में कई ऐतिहासिक विकास कार्य हुए...
रिपोर्ट- अम्बरीष कुमार सक्सेना
हरदोई। नगर पालिका परिषद पिहानी के अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह की स्वच्छ व बेहतरीन कार्यशैली के चलते नगर में कई ऐतिहासिक विकास कार्य हुए हैं। शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित कर पात्र लाभार्थियों को लाभ हर हाल में दिलाया गया है। यह बात अभी हाल ही में हुए एक सर्वेक्षण के नतीजों में सामने आई है।
इसकी पुष्टि करते हुए अधिशासी अधिकारी ने भेंट वार्ता में बताया कि बरसात के चलते कस्बे में 16 आरसीसी नालों पर काम चल रहा है। जिनमें से आठ नाले पूर्ण हो चुके हैं। अमृत सरोवर योजना के तहत सिंह वाहिनी नरसिंह आश्रम व परताऊ ताल में सौंदर्य करण हो रहा है। वेट बेस्ट प्रोसेसिंग फैमिली के तहत 5 टीपीटी व तीन टीपीटी के तहत खाद बनेगी।अब किचन का गीला कचरा भी काम आएगा, इससे खाद बनाए जाएगी। विभिन्न वार्डों से प्रतिदिन पांच टन कचरा निकलता है, जो महीने का लगभग 40 टन के बीच बनता है। वार्डों से निकलने वाले कचरे का निपटान अब तक खुले में किया जा रहा था। कभी खुले में जंगल मेें फेंका जाता था तो एमआरएफ प्लांट स्थापित होने के बाद कचरे का वैज्ञानिक तरीके से निपटान किया जाएगा। इससे न केवल पर्यावरण को सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी।
Also Read- Hardoi News: डीएम ने तान्या सिंह को बनाया तहसील शाहाबाद का उपजिलाधिकारी।
दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के तहत एक करोड़ की लाइट व पोल कस्बे में लगेंगे जिससे रोशनी व्यवस्था को ताकत मिलेगी। पेयजल हेतु व्यवस्था योजना में दो करोड़ के 25 वाटर कूलर सोलर प्लांट के लगाए जा चुके हैं। बरसात के चलते नगर के नालों की सिल्ट की सफाई की जा रही है।
What's Your Reaction?









