Hardoi : सीडीओ के आदेश पर ग्राम्य विकास विभाग द्वारा लेखाकारों को नवीन दायित्व मिले
डीएम अनुनय झा से प्राप्त निर्देश के बाद सीडीओ सान्या छाबड़ा द्वारा ग्राम्य विकास विभाग के अंतर्गत तैनात लेखाकारों को नवीन दायित्व दिए गए हैं। इस क्रम में वर्तमान
हरदोई : डीएम अनुनय झा से प्राप्त निर्देश के बाद सीडीओ सान्या छाबड़ा द्वारा ग्राम्य विकास विभाग के अंतर्गत तैनात लेखाकारों को नवीन दायित्व दिए गए हैं। इस क्रम में वर्तमान समय में कोथावां, अहिरोरी व कछौना का प्रभार देख रहे लेखाकार नवीन चंद्र श्रीवास्तव को कछौना के स्थान पर पिहानी, बेसिक शिक्षा विभाग, हरपालपुर का प्रभार देख रहे विमलेश मिश्रा को सांडी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया तो वहीं संडीला का प्रभार देख रहे लेखाकार राकेश कुमार को अतिरिक्त प्रभार के रूप में कछौना व हरियावां का दायित्व दिया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी इस पत्र में कहा गया है कि उक्त आदेश तत्काल प्रभावी होंगे।
Also Click : Hardoi : ग्राम चौपाल के लिए अगस्त 2025 व त्रैमासिक रोस्टर जारी, विकास कार्यों की होगी समीक्षा, देखें पूरी लिस्ट
What's Your Reaction?