Hardoi News: डीजल चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा- 7 अंतर्जनपदीय चोर गिरफ्तार।  

पेट्रोल पंप पर खड़ी रोडवेज बस एवं ट्रक से 850 लीटर डीजल चोरी की घटना का पाली पुलिस ने खुलासा किया है और 7 शातिर...

Mar 11, 2025 - 14:53
 0  69
Hardoi News: डीजल चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा- 7 अंतर्जनपदीय चोर गिरफ्तार।  

पाली- हरदोई। पाली क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर खड़ी रोडवेज बस एवं ट्रक से 850 लीटर डीजल चोरी की घटना का पाली पुलिस ने खुलासा किया है और 7 शातिर अंतर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से पुलिस ने 345 लीटर चोरी किया हुआ डीजल बरामद किया और घटना में प्रयुक्त एक कार भी बरामद की। पुलिस ने बताया कि गिरोह के सरगना के खिलाफ कुल डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। 

पाली थाना क्षेत्र के कहरकोला गांव निवासी मनमोहन पुत्र आनंद कुमार परिवहन विभाग में रोडवेज बस चालक के पद पर कार्यरत है। मनमोहन बीती 8 मार्च की शाम को गोपालपुर स्थित आरती किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप पर रोडवेज बस खड़ी करके घर चला गया था। अगले दिन सुबह जब वह आया तो उसकी रोडवेज बस से 200 लीटर डीजल चोरी हो गया था, इसी तरह 650 लीटर डीजल पास में ही खड़े एक ट्रक से भी चोरी हो गया था। मनमोहन ने थाने में तहरीर दी जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके विवेचना प्रारंभ की।

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा घटना के शीघ्र खुलासे के लिए टीमें गठित की गई थी और आवश्यक निर्देश भी दिए गए थे। पाली एवं शाहाबाद थाने संयुक्त पुलिस टीम की जांच में प्रकाश में आए विकास सक्सेना पुत्र विजय सक्सेना निवासी ग्राम श्यामतगंज गौंटिया थाना सदर जनपद शाहजहांपुर, आशिक हुसैन पुत्र अफजाल हुसैन निवासी जलालपुर थाना सदर शाहजहांपुर, अमित वर्मा पुत्र विश्राम वर्मा निवासी ग्राम सतुआ खुर्द थाना निगोही शाहजहांपुर, विनीत मिश्रा पुत्र शिव गोपाल निवासी मोहल्ला खत्ता जमाल खां थाना शाहाबाद, दिव्यांश पुत्र राकेश गुप्ता मोहल्ला  बारासांभा निवासी शाहाबाद, सत्यम बाथम पुत्र संजय बाथम निवासी मोहल्ला दिलेर गंज निकट घास मंडी तिराहा शाहाबाद, जसबीर पुत्र दुर्विजय सिंह निवासी लुधियानापुर थाना उचौलिया जनपद लखीमपुर खीरी को चोरी के 345 लीटर डीजल व घटना में प्रयुक्त एक फोर्ड फीगो कार सहित गिरफ्तार किया गया। 

Also Read- Hardoi News: दबंगों द्वारा बियर के ठेके पर सेल्समैन के साथ गाली गलौज एवं मारपीट, आरोपी गिरफ्तार।

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वह कार में केन और पाइप रखकर रात में सड़कों के किनारे पेट्रोल पंप और ढाबों के पास खड़े बस एवं ट्रैकों की रेकी करते थे जिनके बाद योजनाबद्ध तरीके से बस और ट्रैकों के डीजल टैंक का लॉक तोड़कर पाइप से डीजल निकाल लेते थे। चोरी किए गए डीजल को कम मूल्य पर बेंच देते थे।

थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त विकास सक्सेना के खिलाफ कुल 18 मुकदमे दर्ज हैं, इसी तरह आशिक हुसैन पर 3, अमित वर्मा पर 2, विनीत मिश्रा पर 2, सत्यम बाथम पर 2, जसवीर पर कुल 4 मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार स्वयं, उपनिरीक्षक अतुल शर्मा, राकेश कुमार यादव, अमित कुमार सिंह, रंजीत चौधरी, कांस्टेबल गुंजन गिल, विनीत तोमर, अरुण वर्मा, बृजेंद्र सिंह, चंद्र कुमार, तेज प्रताप शामिल रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।