Hardoi: राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान 2.0 के सफल आयोजन के लिए न्यायिक अधिकारियों के साथ जनपद न्यायाधीश की बैठक।
अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,हरदोई भूपेन्द्र द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली
हरदोई। अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,हरदोई भूपेन्द्र द्वारा बताया गया कि मा0 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मा0 उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशा निर्देशन में मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई रीता कौशिक की अध्यक्षता में दिनाँक 01.01.2026 से दिनांक 31.01.2026 तक राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान 2.0 में अधिक से अधिक वादों के सुलह-समझौता के माध्यम से निस्तारण कराए जाने हेतु न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक की गई।
जनपद न्यायाधीश द्वारा समस्त न्यायिक अधिकारियों को राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान 2.0 के अंतर्गत सुलह योग्य अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराये जाने हेतु पत्रावलियों को मध्यस्थता केंद्र प्रेषित किए जाने के निर्देश दिए। जिससे राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान 2.0 को सफल बनाया जा सके। उक्त बैठक में समस्त न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?