Hardoi: डीएम अनुनय झा की अध्यक्षता में कृषि विभागीय योजनाओं की गहन समीक्षा बैठक आयोजित।
स्वामी विवेकानन्द सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता मे कृषि विभाग से सम्बन्धित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आहू
Hardoi: स्वामी विवेकानन्द सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता मे कृषि विभाग से सम्बन्धित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आहू की गयी। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, उद्यान विभाग की योजनाओं, सिचाई विभाग, मत्स्य विभाग दुग्ध विभाग सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।
उन्होंने अब तक की प्रगति के बारे मे बिन्दुवार गहन समीक्षा की। उन्होंने उद्यान विभाग की समीक्षा करते हुये कहा कि फूड प्रोसेसिंग को बढावा दिया जाये। इसमे स्वयं सहायता समूह को जोड़ा जाये। पराग डेरी से सम्बन्धित प्रोडक्ट को बढावा देने के एक लिये एक महिला समूह को चिन्हित कर पराग का स्टोर खुलवाया जाये। किसानों के अधिक से अधिक किसान क्रेडिट कार्ड बनवाये जाये। गौआधारित प्राकृतिक खेती को बढावा दिया जायें। उन्होंने कृषक उत्पादक संगठन (एफ०पी०ओ०) के कार्यों की समीक्षा विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी विभाग इस वर्ष की कार्य योजना बनाकर अगली बैठक मे प्रजेन्टेंशन सहित उपस्थित हो। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, उपनिदेशक कृषि, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम तथा सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
What's Your Reaction?