Hardoi News: रात के अंधेरे में कुएं में गिरा सियार, वन विभाग की टीम ने सफल रेस्क्यू किया

ग्रामीणों द्वारा सूचना देने पर वन रेंज कछौना की टीम तत्काल मौके पर पहुंची तथा जाल लगाकर सियार को सकुशल रेस्क्यू किया गया। डीएफओ हरदोई सीतांशु पांडेय, एसडीओ संडीला डॉ. अर्चना रा...

Apr 10, 2025 - 22:50
 0  39
Hardoi News: रात के अंधेरे में कुएं में गिरा सियार, वन विभाग की टीम ने सफल रेस्क्यू किया

By INA News Hardoi.

कछौना रेंज के बेनीगंज सेक्शन अंतर्गत एक खेत में बने कुएं में सियार (गोल्डन जैकाल) रात्रि के अंधेरे में गिर गया। सुबह खेत मालिक जब खेत पहुंचा तो कुएं से कुछ आवाजें सुनाई दी जिसके बाद देखने पर एक भेड़िया जैसा जानवर दिखा।ग्रामीणों द्वारा सूचना देने पर वन रेंज कछौना की टीम तत्काल मौके पर पहुंची तथा जाल लगाकर सियार को सकुशल रेस्क्यू किया गया। डीएफओ हरदोई सीतांशु पांडेय, एसडीओ संडीला डॉ. अर्चना रावत के निर्देशन में तथा वन क्षेत्राधिकारी कछौना विनय सिंह जादौन के नेतृव में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।जिसमें अमित सिंह, सुशील कुमार, रोहित शर्मा, अशोक कुमार सुजीत गुप्ता व सर्प मित्र कुलदीप श्रीवास्तव आदि शामिल रहे। ज्ञातव्य है कि वन विभाग उत्तर प्रदेश के द्वारा 8 अप्रैल से 8 मई 2025 तक वन एवं वन्यजीव सुरक्षा माह चलाया जा रहा है, जिसके तहत कार्यवाहियो व जनजागरुकता द्वारा वन्य जीव संरक्षण व वन्य अपराधों पर अंकुश लगाने का काम होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow