Hardoi: हरदोई पुलिस का 'पिंक पेटिका प्लान' उर्ध्वगामी स्तर पर, बच्चे बन रहे निडर

हरदोई पुलिस द्वारा सभी छात्र- छात्राओं से अनुरोध किया गया कि उनके साथ या उनकी जानकारी में किसी प्रकार का कोई अपराध घटित हो रहा है तो उसकी शिकायत अथवा सुझाव पिंक पेटिका में डाल सक...

Dec 11, 2024 - 22:46
 0  45
Hardoi: हरदोई पुलिस का 'पिंक पेटिका प्लान' उर्ध्वगामी स्तर पर, बच्चे बन रहे निडर

By INA News Hardoi.
जिले भर में एसपी के निर्देशन में चलाए जा रहे 'पिंक पेटिका प्लान' से बच्चों में निडरता आ रही है। यह प्लान उच्च आयाम की ओर बढ़ता नजर आ रहा है। स्कूली छात्र-छात्राएं हरदोई पुलिस से जहां एक तरफ अपनी हर शिकायत को पत्र के माध्यम से गुप्तरूपेण साझा कर रहे हैं तो वहीं पुलिस मित्र की राह पर मासूम बच्चों की भीड़ बढ़ने लगी है। मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के क्रम में  पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के आदेश के अनुपालन में जनपद के समस्त थानों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्कूलों में पिंक पेटिकाएं लगायी गयी थी।जिसमें हरदोई पुलिस द्वारा सभी छात्र- छात्राओं से अनुरोध किया गया कि उनके साथ या उनकी जानकारी में किसी प्रकार का कोई अपराध घटित हो रहा है तो उसकी शिकायत अथवा सुझाव पिंक पेटिका में डाल सकते है। यदि कोई छात्र - छात्रा अपना नाम न बताना चाहे तो शिकायत में अपना नाम अंकित करना अनिवार्य नही है। जिस किसी छात्र-छात्रा की शिकायत /सुझाव उच्चकोटि का पाया जायेगा तो उनको पुलिस अधीक्षक, जनपद हरदोई द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

एसपी ने जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि वह प्रत्येक बुधवार को थाना क्षेत्रान्तर्गत लगी पिंक पेटिकाओं को चेक कर प्राप्त शिकायती /सुझाव पत्रों को प्राथमिकता के आधार पर न्यायोचित / गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण किया जाए। इसी क्रम में बुधवार को भी जनपद पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत लगायी गयी पिंक पेटिकाओं को चेक किया गया तथा प्राप्त शिकायती / सुझाव पत्रों को संज्ञान में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow