हरदोई: जमीनी मामले में मुकदमा दर्ज होने की बात से पुलिस का इनकार
आवेदक द्वारा अपनी पत्नी सुमन के नाम से विक्रेता मनोज कुमार पुत्र मोहनलाल निवासी अटवा अली मर्दानपुर थाना माधौगंज जनपद हरदोई से आबादी के एक प्लाट की रजि...
By INA News Hardoi.
एक जमीनी मामले में पुलिस ने आवेदक सुशील कुमार के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करने की बात से इंकार किया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रसारित खबर के संबंध में बताया कि आवेदक सुशील कुमार पुत्र गुरु प्रसाद निवासी ग्राम अटवां अली मर्दानपुर थाना माधौगंज जनपद हरदोई के विरुद्ध थाना माधौगंज पर किसी प्रकार का कोई अभियोग पंजीकृत नही है।
आवेदक द्वारा अपनी पत्नी सुमन के नाम से विक्रेता मनोज कुमार पुत्र मोहनलाल निवासी अटवा अली मर्दानपुर थाना माधौगंज जनपद हरदोई से आबादी के एक प्लाट की रजिस्ट्री करायी थी जिसमें विक्रेता मनोज कुमार के पिता अभी जीवित है जिस कारण मनोज कुमार उक्त भूमि के वैधानिक स्वामी नही है तथा विपक्षी राम प्रकाश सिंह मनोज कुमार का भाई है।
यह भी पढ़ें: हरदोई: छेडछाड के मामले में सुनवाई कर कोर्ट ने सुनाई 10 वर्ष की सजा, 5 साल का पहले का है मामला
उक्त प्लाट की रजिस्ट्री होने के पश्चात विपक्षी राम प्रकाश सिंह द्वारा न्यायालय सिविल जज जूनियर डिवीजन पूर्वी जनपद हरदोई में उक्त रजिस्ट्री को निरस्त कराने के संबंध में एक वाद दायर किया गया है। इसी कारण से आवेदक सुशील तथा विपक्षी राम प्रकाश सिंह के मध्य उक्त प्लाट को लेकर विवाद है तथा आवेदक सुशील की पत्नी सुमन एवं विपक्षी राम प्रकाश सिंह एक दूसरे के विरुद्ध प्रार्थना पत्र देते रहते हैं।
स्थानीय पुलिस द्वारा दिनांक 01.10.2024 को शांति व्यवस्था के दृष्टिगत दोनों पक्षों के विरुद्ध धारा 126/135 बीएनएसएस के तहत निरोधात्मक कार्यवाही की गयी है। प्रकरण की जांच में आवेदक सुशील कुमार के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करने के आरोप असत्य एवं निराधार है।
What's Your Reaction?