Hardoi : बैनामा की जमीन पर दबंगों का कब्जा, गरीब महिला को न्याय के लिए लगाने पड़ रहे थाने-तहसील के चक्कर
प्रकाशिनी ने बताया कि उन्होंने थाना बेनीगंज, तहसील और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 पर लिखित शिकायत की, लेकिन न निर्माण रुका और न कब्जा हटा। दबंग लगातार का
हरदोई। बेनीगंज थाना क्षेत्र के गेंगलापुर गांव में एक गरीब मजदूर महिला की खरीदी हुई जमीन पर दबंगों ने जबरन कब्जा कर लिया है। वहां अवैध निर्माण भी शुरू हो गया है। पीड़िता महीनों से थाने, तहसील और हेल्पलाइन तक चक्कर काट रही है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
गेंगलापुर की रहने वाली प्रकाशिनी पत्नी प्रकाश ने मेहनत-मजदूरी से पैसे जोड़कर श्यामपुर में गाटा संख्या 504 और 848 का बैनामा कराया था। आरोप है कि गोविंदपुर के धनंजय मिश्रा, गणेश मिश्रा और कटोरे ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया और मकान बनाना शुरू कर दिया।
प्रकाशिनी ने बताया कि उन्होंने थाना बेनीगंज, तहसील और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 पर लिखित शिकायत की, लेकिन न निर्माण रुका और न कब्जा हटा। दबंग लगातार काम आगे बढ़ा रहे हैं, जिससे उनकी परेशानी बढ़ रही है। प्रकाशिनी कहती हैं कि गरीबी में बड़ी कठिनाई से जमीन ली, लेकिन दबंग उसे छीनना चाहते हैं।
पीड़िता ने अब जिलाधिकारी हरदोई, मुख्यमंत्री कार्यालय, अनुसूचित जाति आयोग और महिला आयोग को शिकायत भेजी है। वे न्याय की मांग कर रही हैं।
गांव वालों का कहना है कि समय पर प्रशासन न हस्तक्षेप करे तो गरीबों की खरीदी जमीन पर ऐसे कब्जे बढ़ जाएंगे। अब देखना है कि प्रशासन पीड़िता को उनकी जमीन वापस दिलाने के लिए क्या करता है।
Also Click : Hardoi : दो जगह गणना प्रपत्र भरने पर होगी एक साल की जेल या जुर्माना- उप जिला निर्वाचन अधिकारी
What's Your Reaction?