Hardoi News: चोरी की एक बोरी डीएपी खाद के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना बघौली पर शिवाकान्त पुत्र हरीशंकर नि ग्राम ब्रहमनाखेड़ा थाना बघौली जनपद हरदोई के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था..

Nov 10, 2024 - 23:25
 0  48
Hardoi News: चोरी की एक बोरी डीएपी खाद के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

Hardoi News INA.

थाना बघौली के ग्राम ब्रहमनाखेड़ा के वर्तमान प्रधान गीता शुक्ला पत्नी संजीव शुक्ला के पति संजीव शुक्ला पुत्र स्व राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला द्वारा ग्राम ब्रहमनाखेड़ा मे बीते 31 अक्टूबर परविन्द कुमार पुत्र राम भजन राठौर नि बह्मनाखेड़ा थाना बघौली की आटा चक्की कारखाने से दो बोरी डीएपी खाद व कुछ आटा चोरी हो जाने के सम्बन्ध मे आवेदक परविन्द के साथ उपस्थित होकर थाना बघौली पर प्रार्थना पत्र दिया गया था।

प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना बघौली पर शिवाकान्त पुत्र हरीशंकर नि ग्राम ब्रहमनाखेड़ा थाना बघौली जनपद हरदोई के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था। रविवार को थाना स्थानीय पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग मे नामजद अभियुक्त शिवाकान्त पुत्र हरीशंकर उपरोक्त को चोरी की एक बोरी डीएपी खाद के साथ गिरफ्तार किया गया।

Also Read: Agra News: नाट्यकर्म संस्था द्वारा आयोजित दो दिवसीय महोत्सव का समापन, नाटक 'कोई एक रात' को सराहा गया

विवेचनात्मक कार्यवाही से शिवाकान्त के अतिरिक्त उपरोक्त चोरी की घटना कारित करने में डोलन पुत्र मुन्ना नि० ग्राम बह्मनाखेड़ा थाना बघौली जनपद हरदोई का भी संलिप्त होना पाया गया है। परन्तु प्रधान पति संजीव शुक्ला उपरोक्त द्वारा राजनीतिक प्रतिद्वंदी सूरज शुक्ला उर्फ डब्बू पुत्र मेवालाल शुक्ला नि० ब्रहमनाखेड़ा थाना बघौली जनपद हरदोई के नाम को अभियोग मे शामिल किए जाने / गिरफ्तार कर जेल भेजने हेतु स्थानीय पुलिस पर अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है। पुलिस दबाव में आकर बिना साक्ष्य के किसी निर्दोष व्यक्ति के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं करेगी। स्थानीय पुलिस द्वारा संजीव के साथ किसी भी प्रकार की अभद्रता नहीं की गयी है। बघौली पुलिस पर लगाए गए आरोपों का अभियोग की विवेचना का गुण-दोष / सुसंगत साक्ष्यो के आधार पर शीघ्र निस्तारण वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow