Hardoi News: EO पिहानी ने अवर अभियंता को दी नोटिस, कहा कि गड़बड़ी पाए जाने पर ठेकेदार को भुगतान नहीं किया जाएगा

नगर पालिका परिषद् के अधिशासी अधिकारी द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि नगर निकाय में निर्माण / विकास कार्यों के क्रियान्वयन हेतु मानक संचालन प्रक्रिया (Standerded Operating Procesdure SOP) संलग्न की गयी ....

Apr 15, 2025 - 22:31
 0  26
Hardoi News: EO पिहानी ने अवर अभियंता को दी नोटिस, कहा कि गड़बड़ी पाए जाने पर ठेकेदार को भुगतान नहीं किया जाएगा

By INA News Hardoi.

पिहानी: अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह ने अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग सुनील कुमार को नोटिस देते हुए कहा है कि कस्बे के मोहल्ला मुरीद खानी में चल रहे आर सीसी नाला निर्माण पर मौके पर जाकर स्थल निरीक्षण करे। ईओ ने नोटिस में कहा है कि मुरीदखानी मोहल्ले की जल निकासी की यह प्रमुख समस्या है।

Also Click: Hardoi News: बुद्ध की मूर्ति तोड़ने की झूठी सूचना देकर पुलिस को भरमाया, फिर किया पथराव और फैलाई अराजकता

अधिशासी अधिकारी ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि नाला निर्माण में गड़बड़ झाला पाया गया तो नगर पालिका पेमेंट नहीं करेगी। अधिशासी अधिकारी ने जिला अधिकारी, अपर जिलाधिकारी,अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग समस्त आल्हा अधिकारियों को इस संबंध में सूचना दे दी है।नगर पालिका परिषद् के अधिशासी अधिकारी द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि नगर निकाय में निर्माण / विकास कार्यों के क्रियान्वयन हेतु मानक संचालन प्रक्रिया (Standerded Operating Procesdure SOP) संलग्न की गयी है। संलग्न SOP के अनुसार निर्माण कार्य सामग्री की गुणवत्ता के परीक्षण, एवं कार्य के स्थलीय सत्यापन के निर्देश जारी किये गये हैं और लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्गत परिपत्र संख्या 1857 / एम0टी0 / 61एम0टी0 / 99 दिनांक 26.06.1999 के माध्यम से जारी की गयी प्रक्कियानुसार अनिवार्यतः संबंधित कार्य से जुड़े हुये अभियंताओं द्वारा स्थलीय सत्यापन निरीक्षण सुनिश्चित किये
जाने, साथ ही संबंधित अभियंता द्वारा कार्य की गुणवत्ता के बारे में स्पष्ट आख्या / रिपोर्ट प्रेषित करने के भी निर्देश जारी किये गये हैं।निकाय सीमान्तर्गत प्रचलित निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के विषयगत अधोहस्ताक्षरी को शिकायतें प्राप्त होती हैं। इससे पालिका की छवि धूमिल होती है साथ ही निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर भी प्रश्नचिन्ह उठता है। शासनादेश संख्या 1319 / नौ-9-21-45ज / 21 दिनांक 30.06.2021 के साथ संलग्न SOP के द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार ही गुणवत्ता परीक्षण व सत्यापन सुनिश्चित करें एवं निरन्तर कार्यों का सम्यक पर्यवेक्षण सुनिश्चित करें, तद्विषयक स्पष्ट आख्या / रिपोर्ट फोटोग्राफ सहित अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध करायें, अन्यथा की स्थिति में कार्य का भुगतान संभव नही होगा।कस्बा पिहानी के मुरीद खानी में चल रहे नाला निर्माण में बड़ा घोटाला हुआ है, बताया जा रहा है कि इसकी शिकायत कल जिलाधिकारी एमपी सिंह व एसडीएम शाहाबाद से शिकायत की जाएगी। जब कि अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह ने जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow