Hardoi News: युवक से फोन कर मुकदमा खत्म करने के लिए मांगे गए रुपए, न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की दी गई धमकी

ठगी का ताजा मामला आज रविवार 30 मार्च को देखने को मिला जहां लालपुर निवासी कुलदीप के फोन पर सुबह 10:00 बजे मोबाइल नंबर 8176868742 से फोन आया, जिसने अपने को बिहार का निवासी ...

Mar 30, 2025 - 21:07
 0  69
Hardoi News: युवक से फोन कर मुकदमा खत्म करने के लिए मांगे गए रुपए, न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की दी गई धमकी

रिपोर्ट: अभिषेक त्रिवेदी /अरवल

By INA News Hardoi.

लालपुर/ उमरौली जैतपुर: आजकल झूठे मामलों को लेकर धमका कर पैसे ऐंठने की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पूर्व भी एक ठग द्वारा कानपुर निवासी एक व्यक्ति से धमकाकर पैसे थमने का प्रयास किया गया परंतु उसे युवक ने उल्टे ठग से ही रुपए ऐंठ लिए और ठग को बेवकूफ बना दिया। उस युवक को कल डीजीपी द्वारा कानपुर में सम्मानित भी किया गया है।

ठगी का ताजा मामला आज रविवार 30 मार्च को देखने को मिला जहां लालपुर निवासी कुलदीप के फोन पर सुबह 10:00 बजे मोबाइल नंबर 8176868742 से फोन आया, जिसने अपने को बिहार का निवासी बताया, ने कुलदीप से कहा कि वह थाने से बोल रहा है और उसके विरुद्ध बिहार में एक मामला दर्ज हो गया है जिसे खत्म करने के नाम पर 7500 की मांग की गई। युवक ने अपने पास पैसे ना होने की बात कही ,जिस पर ठग द्वारा फोन काट दिया गया।

पुनः कुलदीप के पास 12:00 दोपहर में इस ठग द्वारा इसी नंबर से फोन आया लेकिन कुलदीप द्वारा ठगी को भांप कर ठग को पैसे देने से मना कर दिया गया, जिस पर ठग द्वारा कुलदीप को काफी देर तक धमकाया भी गया, लेकिन कुलदीप की समझदारी ने उसे बचा लिया और ठग के मंसूबों को असफल कर दिया। कुछ ही देर बाद कुलदीप द्वारा आई एन ए रिपोर्टर को घटना के संबंध में सूचना दी गई और अपनी आप बीती बताई गई।

आई एन ए न्यूज़ कुलदीप की समझदारी की तारीफ करता है और आई एन ए न्यूज़ द्वारा समाज के सभी लोगों से अपील भी की जाती है कि ऐसे ठग लोगों की बातों में ना आएं और ठगोंके मंसूबों को कामयाब न होने दें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow