Hardoi : सुरसा में बकरा चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार, दो बकरे और कार बरामद
पीड़ित ने बताया कि अभियुक्त वैगन आर कार से आए और घर के बाहर बंधे बकरे को कार में डालकर भाग गए। पीड़ित की शिकायत पर थाना सुरसा में मुकदमा संख्या 334 धारा 3
हरदोई जिले के थाना सुरसा क्षेत्र में पीड़ित अजय कुमार पुत्र जगपाल के ग्राम दुलारपुर मजरा खजुरहरा स्थित घर के बाहर बंधे बकरे की चोरी की घटना में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित ने बताया कि अभियुक्त वैगन आर कार से आए और घर के बाहर बंधे बकरे को कार में डालकर भाग गए। पीड़ित की शिकायत पर थाना सुरसा में मुकदमा संख्या 334 धारा 303(2) बीएनएस दर्ज किया गया। जांच के दौरान धारा 317(2) बीएनएस भी जोड़ी गई।
पुलिस ने अभियुक्तों को ट्रेस कर पकड़ लिया। उनके कब्जे से चोरी के दो बकरे और घटना में इस्तेमाल हुई वैगन आर कार बरामद की गई। बरामद दूसरे बकरे से जुड़े मामले में कोतवाली शहर हरदोई में मुकदमा संख्या 894 धारा 303(2) बीएनएस दर्ज है।
गिरफ्तार अभियुक्त सौरभ पुत्र मुन्नालाल निवासी शंकरबक्शपुरवा कोतवाली शहर हरदोई तथा हिमांशु पुत्र लाखन निवासी ग्राम पेंग थाना सुरसा हरदोई हैं। इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष सुनील कुमार मिश्रा और हेड कांस्टेबल रामदेव यादव ने अहम भूमिका निभाई। सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि सुरसा पुलिस की तत्परता से यह सफलता मिली है। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
What's Your Reaction?









