Amethi : नीति आयोग निदेशक ने अमेठी के शुकुल बाजार में विकास कार्यों की समीक्षा की
विभागों से उनकी समस्याओं, बाधाओं तथा समाधान के बारे में जानकारी ली गई। निदेशक ने आश्वासन दिया कि इन मुद्दों को भारत सरकार और राज्य सरकार के ध्यान
अमेठी जिले के आकांक्षी विकासखंड शुकुल बाजार का दौरा कर नीति आयोग के निदेशक ने समीक्षा बैठक की। बैठक में विकास, कृषि, स्वास्थ्य, बाल विकास एवं पोषाहार, जल निगम, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, प्राथमिक शिक्षा तथा माध्यमिक शिक्षा विभागों के जिला और ब्लॉक स्तर के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। निदेशक ने आकांक्षी विकासखंड के सूचकांकों पर विभागवार विस्तार से चर्चा की। कम प्रगति वाले क्षेत्रों पर खास ध्यान दिया गया और सुधार के लिए स्पष्ट निर्देश दिए गए।
विभागों से उनकी समस्याओं, बाधाओं तथा समाधान के बारे में जानकारी ली गई। निदेशक ने आश्वासन दिया कि इन मुद्दों को भारत सरकार और राज्य सरकार के ध्यान में लाया जाएगा तथा जरूरी कदम उठाए जाएंगे। विकास विभाग की समीक्षा में सड़क निर्माण, सामुदायिक सुविधाएं, जनकल्याण सेवाओं की पहुंच तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के अमल पर बात हुई। कृषि विभाग ने फसल विविधता, नई कृषि तकनीकें, जल बचत वाली खेती तथा उर्वरक उपलब्धता की स्थिति बताई। स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण, मां-बच्चा स्वास्थ्य, पोषण, गंभीर बीमारियों की रोकथाम तथा स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता पर प्रगति साझा की।
बाल विकास एवं पोषाहार विभाग ने कुपोषण दूर करने, पोषण ट्रैकर, आंगनबाड़ी सेवाएं, गर्भवती महिलाओं तथा किशोरियों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी। जल निगम ने ग्रामीण पाइप से पेयजल योजनाओं तथा हर घर नल कनेक्शन के अमल की प्रगति बताई। प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग ने शिक्षक उपस्थिति, स्कूल सूचकांक, पढ़ाई-समझने का स्तर, लैब तथा पुस्तकालय की स्थिति साझा की।
निदेशक ने स्कूल परिसर की सफाई, पेड़ लगाने तथा हरे क्षेत्रों के रखरखाव की तारीफ की। इसके बाद ग्राम पंचायत दारानगर में चल रही ग्रामीण पाइप पेयजल योजना का निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने योजना की प्रगति, जल आपूर्ति, तकनीकी व्यवस्था, जल गुणवत्ता जांच तथा घर-घर कनेक्शन की स्थिति बताई। फिर आरोग्य मंदिर दारानगर का दौरा कर उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं, दवा वितरण, पंजीकरण, मां-बच्चा सेवाओं तथा लाभार्थियों की संख्या के बारे में जानकारी ली गई। अधिकारियों ने पात्र परिवारों और लाभार्थियों की सूची तथा योजनाओं से उनके कवरेज की स्थिति प्रस्तुत की।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अंशुमान सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए ऐश्वर्य यादव, जिला विकास अधिकारी वीरभानु सिंह, डीसी एनआरएलएम प्रवीणा शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?









