Hardoi News: एसपी ने थाना पाली व सवायजपुर का निरीक्षण किया, क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था परखी
एसपी ने प्रभारी निरीक्षक से दर्ज मामले व उन में की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अपराध संबंधी अन्य अभिलेख आदि जांचने के साथ ही सभी कागजात पूर्ण व व्यवस्थित रखने के....

By INA News Hardoi.
मंगलवार को SP नीरज कुमार जादौन ने थाना पाली का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक से अपराध और अपराधियों पर की गई कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली। SP ने अपराध रजिस्टर और अभिलेखों का रखरखाव देखा। इसके अलावा थाना परिसर स्थित बैरक आदि का निरीक्षण किया। इस बीच SP नीरज कुमार जादौन ने थाना पाली के कार्यालय में अपराध रजिस्टर जांचा।इसके बाद प्रभारी निरीक्षक से दर्ज मामले व उन में की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अपराध संबंधी अन्य अभिलेख आदि जांचने के साथ ही सभी कागजात पूर्ण व व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। इसके बाद SP ने थाना परिसर में सीसीटीवी कैमरे, कंप्यूटर कक्ष, मुंशी कक्ष, हवालात, मैस आदि का निरीक्षण कर थाने में साफ सफाई पर संतोष जाहिर किया।
निरीक्षण के दौरान SP ने थाना के विभिन्न मामलों की जांच के बाद पुलिस के समक्ष उत्पन्न समस्याओं से भी अवगत हुए। SP ने थाने के कंप्यूटर कक्ष, मालखाना, पुरुष हवालात व थाना परिसर व बैरिक का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने थाना परिसर में साफ- सफाई का भी अवलोकन किया। प्रभारी निरीक्षक से थाने के विभिन्न मामलों के बारे में जानकारी ली।
SP ने डायरी को अद्यतन करने तथा अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त तेज करने का निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि न्यायालय से जुड़े मामलों के त्वरित निस्तारण करें। उन्होंने थाना पाली व थाना सवायजपुर क्षेत्रांतर्गत शांति एवं कानून व्यवस्था तथा आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य से देर रात्रि पैदल गस्त की।
थानाक्षेत्र में स्थित सर्राफा मार्केट की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा अल्फा/बीटा टीम का आकस्मिक निरीक्षण कर ड्यूटीरत कर्मचारियों को सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया। इस बीच उन्होंने एसपी नीरज कुमार जादौन ने सवायजपुर थानाक्षेत्र में स्थित बैंक ऑफ बडौदा की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।
What's Your Reaction?






