Hardoi News: 23, 24 जनवरी को जनपद के समस्त विद्यालयों में मनाया जायेगा मेगा अपार दिवस। 

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बताया है कि शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली के द्वारा विद्यालयों में अध्ययनरत् छात्रों ....

Jan 21, 2025 - 20:52
Jan 21, 2025 - 21:20
 0  20
Hardoi News: 23, 24 जनवरी को जनपद के समस्त विद्यालयों में मनाया जायेगा मेगा अपार दिवस। 

Hardoi News: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बताया है कि शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली के द्वारा विद्यालयों में अध्ययनरत् छात्रों की शैक्षिक प्रगति और उपलब्धि को ट्रैक किये जाने हेतु Automated Permanent Academic Account Registry APAAR ID को बनाये जाने की प्रगति में और तेजी लाये जाने के निर्देश निर्गत किये गये है। इसके साथ ही समस्त विद्यालयों (परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त आदि) में 23 और 24 जनवरी, 2025 को मेगा अपार दिवस मनाये जाने की अपेक्षा की गयी है। 

उन्होंने बताया कि 23, 24 जनवरी, 2025 को जनपद के समस्त विद्यालयों में मेगा अपार दिवस मनाया जायेगा। जनपद के कक्षा 1 से 12 के समस्त विद्यालयों यथा परिषदीय विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय, राजकीय विद्यालय, मान्यता प्राप्त (अनुदानित/गैर अनुदानित) विद्यालयों, केन्द्रीय विद्यालय, के०जी०बी०वी०, जनजाति एवं समाज कल्याण विभाग, आई०सी०एस०ई०, सी०बी०एस०ई० से मान्यता प्राप्त विद्यालय, मदरसा इत्यादि विद्यालयों में अध्ययनरत् छात्रों की शैक्षिक प्रगति और उपलब्धि को ट्रैक किये जाने हेतु Automated Permanent Academic Account Registry APAAR ID को बनाये जाने हेतु समस्त विद्यालयों में वर्तमान में कार्यवाही गतिमान है।

जिसमें विद्यालय में सभी बच्चों के अभिभावकों को अपार आई०डी० के होने वाले लाभ व महत्व को बताया जाये। उन्होंने बताया कि अपार जिसका अर्थ है स्वचालित स्थायी शैक्षणिक खाता रजिस्ट्री, यह एक विशेष पहचान प्रणाली है जो भारत के सभी छात्रों के लिए डिज़ाइन की गई है। यह पहल सरकार द्वारा शुरू किए गए एक राष्ट्र एक छात्र आईडी कार्यक्रम का हिस्सा है, जो 2020 की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप है। अपार आईडी एक अद्वितीय 12 अंकीय कोड छात्रों को उनके सभी शैक्षणिक क्रेडिट्स को डिजिटल रूप में संग्रहीन, प्रबंधित और एक्सेस करने में मदद करेगा, जिसमें स्कोर कार्ड, मार्कशीट, ग्रेडशीट, डिग्री. डिप्लोमा, प्रमाण पत्र और सह-पाठ्यचर्या उपलब्धियां शामिल हैं।

Also Read- Hardoi News: 23 जनवरी से 26 जनवरी तक जनपद मे होगें भव्य कार्यक्रम -मंगला प्रसाद सिंह

यह आईडी शिक्षा पारिस्थितिकी तंत्र में छात्र के लिए एक स्थायी डिजिटल पहचान के रूप में कार्य करती है। अपार के प्रमुख विशेषताएं यह हैं, कि आजीवन शैक्षणिक पहचान प्रत्येक छात्र को एक अद्वितीय 12 अंकीय आईडी मिलती है। केंद्रीकृन प्रणालीः सभी शैक्षणिक रिकॉर्ड को एक ही स्थान पर प्रबंधित करती है। क्रेडिट स्थानांतरण संस्थानों के बीच क्रेडिट स्थानांतरण को सुगम बनाती है। आजीवन पहचान छात्र के शैक्षणिक और पेशेवर कैरियर के दौरान साथ रहती है। छात्र की उपलब्धियों को संरक्षित करना, क्रेडिट मान्यता को सरल बनाना, शैक्षणिक लचीलेपन को बढ़ाना और और संस्थानों के बीच क्रेडिट स्थानांतरण को सुगम बनाना।

उन्होंने कहा कि अपने विकासखण्ड के सभी विद्यालयों में मेगा अपार दिवस 23 और 24 जनवरी, 2025 को मनाये जाने सम्बन्धी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा आटोमेटेड परमानेन्ट एकेडमिक एकाउन्ट रजिस्ट्री (APAAR ID) आई०डी० से सम्बन्धित छात्र/छात्राओं के माता-पिता अभिभावकों से लिये गये सहमति पत्र को विद्यालय स्तर पर सुरक्षित रखे हुए अपार आई०डी० बनाने सम्बन्धी कार्यवाही तीन दिवस के अन्दर पूर्ण करना सुनिश्चित करे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।