Hardoi News: 23 जनवरी से 26 जनवरी तक जनपद मे होगें भव्य कार्यक्रम -मंगला प्रसाद सिंह

जिलाधिकारी ने कहा कि 23 जनवरी को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जंयती पर स्थानीय राजकीय इंटर कालेज प्रागंण में एक कार्यक्रम का आयोजन ....

Jan 21, 2025 - 20:45
Jan 21, 2025 - 21:19
 0  16
Hardoi News: 23 जनवरी से 26 जनवरी तक जनपद मे होगें भव्य कार्यक्रम -मंगला प्रसाद सिंह

Hardoi News: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह District Magistrate Mangala Prasad Singh ने अपने कलेक्ट्रेट कार्यालय में 23 जनवरी को आयोजित होने वाले नेता जी सुभाष जयंती, 24 को जनवरी को उ0प्र0 दिवस, 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस तथा 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों की तैयारियों के संबंध में एक समीक्षा की।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि 23 जनवरी को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जंयती पर स्थानीय राजकीय इंटर कालेज प्रागंण में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा और जिसमें नेता जी पर आधारित डाक्यूमेंट्री फिल्म स्क्रीन पर दिखाई जायेगी। इस अवसर पर मानव श्रंखला एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगें जिसमे एवं स्कूली बच्चों सहित सभी को शपथ दिलायी जायेगी। कार्यक्रमों के सफल आयोजन के संबंध में एआरटीओ सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।

उन्होंने बताया कि इसी तरह 24 जनवरी को रसखान प्रेक्षागृह में उ0प्र0 दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा, जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा प्रर्दशनी एवं स्टाल लगाये जायेगें तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगें।

Also Read- Lucknow News: प्रदेश के 1.33 लाख परिषदीय विद्यालयों में गूंज रही देशभक्ति की कविताएं, अव्वल बच्चों को पुरस्कृत करेगी योगी सरकार।

उन्होने बताया कि 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर स्थानीय बेणी माधव इंटर कालेज मे आयोजित कार्यक्रम में नये मतदाओं को शपथ दिलाने के साथ मतदाता पहचान पत्र वितरित किये जायेगें और वरिष्ठ मतदाताओं को सम्मानित किया जायेगा। डीएम ने कहा कि इसी प्रकार 26 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा और इसमें सभी संबंधित अधिकारी अपने विभाग से संबंधित झांकियों आदि की तैयारियां पूर्व में कर लें और अन्य आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में विस्तार से विचार विमर्श किया।

इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रियंका सिंह, एडीएम न्यायायिक प्रफुल्ल त्रिपाठी, अति0 मजिस्टेªट तान्या, डीडी कृषि, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, अभय शंकर गौड, अविनाश चन्द्र गुप्ता सहित अन्य सदस्य एवं गणमान्य व्यक्त तथा संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित रहें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।