Deoband News: जिला कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन समेत 13 पर रिपोर्ट दर्ज।
14 जनवरी को बढ़ेड़ी खुर्द गांव में हुआ था विवाद, ग्राम प्रधान की पत्नी ने दर्ज कराई रिपोर्ट...

Deoband News: बढ़ेड़ी खुर्द गांव में पानी निकासी को लेकर हुए विवाद में पुलिस ने ग्राम प्रधान की पत्नी शारदा की तहरीर पर पूर्व राज्य मंत्री स्वर्गीय राजेंद्र राणा के अनुज व जिला कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन अरुण राणा समेत छह नामजद सहित 13 लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।
बढ़ेड़ी खुर्द गांव में पानी निकासी को लेकर 14 जनवरी को ग्राम प्रधान लाल सिंह सैनी और भायला गांव के ग्रामीणों का विवाद हो गया था। इसमें हुई मारपीट में प्रधान की पत्नी शारदा समेत दोनों पक्षों के छह लोग घायल हो गए थे। कोतवाली पहुंचे दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए थे।
पुलिस ने शारदा की तहरीर पर पूर्व राज्य मंत्री स्वर्गीय राजेंद्र सिंह राणा के भाई अरुण राणा, विनोद राणा, तरुण उर्फ बबलू, नीटू राणा, सोनू राणा, अंकुर राणा सहित सात अज्ञात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। अरुण राणा का कहना है कि राजनीतिक साजिश के चलते उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। वह फर्जी मुकदमों से डरने वाले नहीं है। एसपी देहात सागर जैन का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच कराई जा रही है।
What's Your Reaction?






