Hardoi News: शिक्षिका ने प्रधानाध्यापिका पर चाकू से हमला किया, मेज पर पैर रखने से मना करने पर किया हमला

पुलिस ने प्रधानाध्यापिका का मेडिकल परीक्षण करा लिया है। बीएसए ने बीईओ सुरसा को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। उन्हें तीन दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं। उधर...

Mar 7, 2025 - 21:50
 0  49
Hardoi News: शिक्षिका ने प्रधानाध्यापिका पर चाकू से हमला किया, मेज पर पैर रखने से मना करने पर किया हमला

By INA News Hardoi.

सरकारी स्कूल में दो शिक्षिकाओं के बीच खूनी संघर्ष हो गया। घटना के बाद आरोपी शिक्षिका पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मामला विकास खंड टड़ियावां (Tadiyawan) के कन्या प्राथमिक विद्यालय भैंसरी का है। दिए गए प्रार्थना पत्र में रश्मि रावत (Rashmi Rawat) ने बताया कि चार मार्च को विद्यालय में ARP के निरीक्षण पर आने की सूचना मिली थी, जिस पर वह विद्यालयों में सुपरविजन कर रही थीं।

इस दौरान वह सहायक अध्यापिका सविता (Savita) अंबेडकर के कक्ष में गईं, तो वह सामने मेज पर पैर रखे हुए बैठी थीं, जिस पर उन्होंने उनको बताया कि निरीक्षण होने वाला वह सही से बैठ जाएं। इस बात पर वह मारपीट पर अमादा हो गई और चाकू से प्रहार कर जख्मी कर दिया।

Also Read: Hardoi News: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला डॉक्टर का शव मिला, 5 दिन पहले हुयी थी लव मैरिज, पुलिस जाँच में जुटी

घायल प्रधानाध्यापिका ने DM, SP, BSA और टड़ियावां (Tadiyawan) थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने प्रधानाध्यापिका का मेडिकल परीक्षण करा लिया है। BSA ने बीईओ सुरसा को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। उन्हें तीन दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं। उधर टड़ियावां (Tadiyawan) पुलिस ने घायल प्रधानाध्यापक का मेडिकल कराया है, मामले में जांच किए जाने की बात कही है।

BSA ने BEO सुरसा को जांच अधिकारी नामित करते हुए तीन दिन में आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। वहीं हादसे में घायल शिक्षिका रश्मि रावत (Rashmi Rawat) डरी सहमी है। उन्होंने आरोपी शिक्षिका से अपनी जान को खतरा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow