Hardoi : संडीला-बेहंदर में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का चुनाव सम्पन्न, मंच संचालन कर चमके अखिलेश कुमार सिंह
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ हरदोई की सण्डीला एवं बेहंदर इकाई का वार्षिक निर्वाचन शुक्रवार को संडीला ब्लॉक सभागार में सम्पन्न हुआ, जिसमें कार्यक्रम का मंच संचालन कर जिला सहसंयोजक अखि
Report : मुकेश सिंह
संडीला/हरदोई : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ हरदोई की सण्डीला एवं बेहंदर इकाई का वार्षिक निर्वाचन शुक्रवार को संडीला ब्लॉक सभागार में सम्पन्न हुआ, जिसमें कार्यक्रम का मंच संचालन कर जिला सहसंयोजक अखिलेश कुमार सिंह मुख्य केंद्र में रहे और उनकी कुशल संचालन क्षमता की सर्वत्र प्रशंसा हुई।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला प्रचारक कमलेश, जिला कार्यवाह तीर्थराज सिंह एवं जिला संयोजक शचींद्र मिश्र के प्रतिनिधि अमित शुक्ला द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।
चुनाव अधिकारी आशीष अग्निहोत्री, अचल बाजपेई तथा पर्यवेक्षक उत्कर्ष श्रीवास्तव व विकास वर्मा की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया पूर्ण की गई।सण्डीला इकाई में संरक्षक एम. रहमान व विजय सिंह के मार्गदर्शन में अनुपम अग्निहोत्री अध्यक्ष तथा दलजीत सिंह यादव महामंत्री निर्वाचित हुए। इसके अलावा अरुण सिंह व मीना तोमर वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजीव कोषाध्यक्ष और अभिषेक तिवारी संगठन मंत्री चुने गए। कार्यकारिणी में फुरकान अंसारी, हरशेंद्र सिंह, सरोज कुमार, कौशल किशोर, मोहम्मद नईम, राघवेंद्र पांडे, शुभी तिवारी, सोनी वर्मा सहित अनेक सदस्य शामिल किए गए।
वहीं बेहंदर इकाई में संरक्षक शेखर गुप्ता की देखरेख में अवधेश प्रताप सिंह अध्यक्ष एवं आनंद मिश्रा महामंत्री चुने गए। साथ ही रजनीश राव गौतम को कोषाध्यक्ष व सत्यनारायण सिंह को संगठन मंत्री सहित रणविजय पांडे, अनुपम द्विवेदी, अश्वनी कुमार, रेखा वर्मा, पंकज कुमार, प्रिया आदि को कार्यकारिणी में स्थान मिला।
अमित शुक्ला ने अपने संबोधन में शिक्षकों को एकजुट रहने का संदेश देते हुए संगठन की योजनाओं व समस्याओं के समाधान में पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया।कार्यक्रम में सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे तथा नवनिर्वाचित टीम को बधाई देकर संगठन के प्रति निष्ठा से कार्य करने की अपील की। मंच संचालन की पूरी जिम्मेदारी निभाते हुए अखिलेश कुमार सिंह कार्यक्रम की प्रमुख चर्चा का केंद्र बने।
Also Click : Hardoi : हरदोई में सांसद खेल स्पर्धा 2025 का आयोजन, वंचित खिलाड़ियों को विशेष पंजीकरण का मौका
What's Your Reaction?