हरदोई: प्राथमिक विद्यालय से 2 टेबलेट, ब्लूटूथ स्पीकर चोरी करने का मामला, पुलिस ने पकड़ा
अज्ञात चोरों ने विद्यालय से ताला तोड़कर अलमारी के भीतर रखे 2 टेबलेट, 2 ब्लूटूथ स्पीकर, 4 मोबाइल चार्जर चोरी कर लिए। इस मामले में कार्रवाई कर पुलिस ने प्रकाश में आये संजय पुत्र राम खिलावन निवासी गांव धिरजा खेड़ा थाना बघौली हरदोई को चोरी ...
By INA News Hardoi.
बीते 17 नवंबर प्राथमिक विद्यालय धिरजा खेड़ा थाना बघौली हरदोई के सहायक अध्यापक ओमप्रिय पटेल ने बघौली पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया था कि अज्ञात चोरों ने विद्यालय से ताला तोड़कर अलमारी के भीतर रखे 2 टेबलेट, 2 ब्लूटूथ स्पीकर, 4 मोबाइल चार्जर चोरी कर लिए। इस मामले में कार्रवाई कर पुलिस ने प्रकाश में आये संजय पुत्र राम खिलावन निवासी गांव धिरजा खेड़ा थाना बघौली हरदोई को चोरी के सामान(2 टेबलेट, 2 मोबाइल चार्जर) के साथ गिरफ्तार कर लिया।
What's Your Reaction?