Hardoi News: अपना व्यापार शुरू करने के लिए बिना ब्याज, बिना गारण्टी मिलेगा लोन, जाने कैसे मिलेगा।
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया है, कि उ0प्र0 सरकार द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना संचालित की गयी है। इस योजनान्तर्गत....
हरदोई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया है, कि उ0प्र0 सरकार द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना संचालित की गयी है। इस योजनान्तर्गत कौशल प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को उत्पाद/सेवा सम्बंधी उद्यम स्थापित करने हेतु प्रथम चरण में रू0 5.00 लाख तक की परियोजनाओं हेतु 4 वर्षाे तक 100 प्रतिशत ब्याज मुक्त, कोलेटरल गारण्टी मुक्त ऋण व परियोजना लागत पर 10 प्रतिशत मार्जिन मनी (सब्सिडी) अनुदान का प्राविधान है।
इस योजना के लिए आवेदक उ०प्र० का मूल निवासी होना चाहिये एवं उसकी आयु 21 से 40 वर्ष होनी चाहिये। आवेदन न्यूनतम कक्षा 8 उर्तीण होना चाहिए। आवेदक को मोबाइल से लिंक आधार कार्ड, पैन कार्ड, हस्ताक्षर 4-फोटो, प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र शैक्षिक योग्तया प्रमाण-पत्र, परियोजना रिपोर्ट, जाति प्रमाण-पत्र (जहाँ लागू हो) शपथ-पत्र (रू0 10 के स्टाम्प पर नोटराइज्ड) बैंक पासबुक निर्धारित प्रारूप पर निवास अवधि/आश्रित प्रमाण-पत्र के साथ अपना आवेदन http://msme.up.gov.in कर सकते है।
Also Read- Hardoi News: उद्यान विभाग द्वारा एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया आयोजन।
विस्तृत जानकारी कार्यदिवस में कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, केन्द्र, आजाद नगर हरदोई में या मोबाइल नम्बर-7985385095, 9140246399, 9839610262, पर सम्पर्क कर सकते है।
What's Your Reaction?