Convent स्कूलों को टक्कर दे रहा मुजाहिदपुर(Mujahidpur) का प्राथमिक विद्यालय, शिक्षा के साथ टेक्निकल स्किल्स भी सीख रहे हैं बच्चे

इ०प्र०अ० स्नेह सिंह(Sneh Singh) ने अपने सरल, सहदय और विनम्र स्वभाव से बच्चों से भावानात्मक लगाव जोडते हुए समाजिक मूल्यों आदर्शो और सच्चाई की शिक्षा दी है। विद्यालयी वातावरण बडा ही आकर्षक, अदभुत, मैत्रीपूर्ण है। जहाँ बच्चे भय व तनाव से मुक्त होकर प्रतिदिन विद्यालय आने को उ...

Jan 5, 2025 - 16:57
Jan 5, 2025 - 17:09
 0  311
Convent स्कूलों को टक्कर दे रहा मुजाहिदपुर(Mujahidpur) का प्राथमिक विद्यालय, शिक्षा के साथ टेक्निकल स्किल्स भी सीख रहे हैं बच्चे

मुख्यांश-

  1. PM श्री योजना के तहत चयनित हो चुका है स्कूल, उपस्थिति 90-92% रहती है
  2. प्राथमिक विद्यालय मुजाहिदपुर(Mujahidpur) के वार्षिकोत्सव में पहुंचे DM ने भी बच्चों की प्रतिभा को सराहा था
  3. प्राथमिक विद्यालय मुजाहिदपुर(Mujahidpur) को गोद ले चुके हैं आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल 
  4. विद्यालय में किचन गार्डन, स्मार्ट क्लास, लर्निंग कार्नर, खेलकूद वाटिका व विद्यालय परिसर को देखकर सब हैरान

By INA News Hardoi.

अगर किसी प्राथमिक विद्यालय में बच्चे शिक्षा के साथ-साथ टेक्निकल स्किल्स सीख रहे हों और वहां किचन गार्डन, स्मार्ट क्लास, लर्निंग कार्नर, खेलकूद वाटिका व विद्यालय परिसर हो, साथ ही वह विद्यालय बच्चों को Convent स्कूलों से भी अच्छी शिक्षा दे रहा हो तो भरोसा करना थोडा मुश्किल है लेकिन बावन ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मुजाहिदपुर(Mujahidpur) में यह सारी सुविधाएं बच्चों को दी जा रही हैं, इतना ही नहीं, यहाँ के बच्चे भी मन लगाकर पढाई करते हैं नतीजन यहाँ के बच्चों की प्रतिभा को देखकर आप हैरान रह जाएंगे।यह सब आधारशिला की नायिका हैं विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका स्नेह सिंह(Sneh Singh), जिन्होंने गांव के बच्चों को Convent स्कूलों से भी बेहतर शिक्षा देने की ठान ली और उस पर अमल करते हुए आज हकीकत में बयां कर दिया। परिणामस्वरूप पी०एम० प्रा० वि० मुजाहिदपुर(Mujahidpur) के योग्य और अनुभवी शिक्षकों के द्वारा एक उत्कृष्ट शैक्षिक वातावरण का सृजन तो किया ही गया है साथ ही विद्यार्थी और शिक्षक आत्मीय सम्बन्ध को बढ़ावा देते हुए सृजनात्मकता की दिशा में प्रेरित किया जाता है।इ०प्र०अ० स्नेह सिंह(Sneh Singh) ने अपने सरल, सहदय और विनम्र स्वभाव से बच्चों से भावानात्मक लगाव जोडते हुए समाजिक मूल्यों आदर्शो और सच्चाई की शिक्षा दी है। विद्यालयी वातावरण बडा ही आकर्षक, अदभुत, मैत्रीपूर्ण है। जहाँ बच्चे भय व तनाव से मुक्त होकर प्रतिदिन विद्यालय आने को उत्सुक रहते है।हरदोई जनपद से लगभग 10 किलोमीटर दूर बावन में ग्राम पंचायत मुजाहिदपुर(Mujahidpur) में हरे-भरे खेतो व बस्ती के बीच में स्थापित है। आज विद्यालय विकास के जिन सोपानों को संस्पर्श कर रहा है।विद्यालय ने अपनी पहचान बनाई है। इसके पीछे इ०प्र०आ० स्नेह सिंह(Sneh Singh) का अथक परिश्रम, कर्मठता, ईमानदारी, लगन और समर्पण भाव निहित है। पी०एम० श्री मे चयनित होने के उपरान्त प्रतिवर्ष विद्यालय मे भव्य कार्यक्रम बृहद स्तर पर हुए और जनभागीदारी की सहभागिता व्यापक स्तर पर रही यह इं०प्र०अ० का परिश्रम और प्रयास है कि निरन्तर 2019 से अद्यतन प्रतिवर्ष स्नेह सिंह(Sneh Singh) को जनपद स्तर पर उत्कृष्ट अध्यापिका के रूप में सम्मानित किया जाता रहा है।अभी हाल में 2 अक्टूबर 2024 को राजधानी लखनऊ आयुक्त लखनऊ मंडल लखनऊ के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट योगदान हेतु पुरस्कृत किया गया। साथ ही प्रतियोगिता, नवाचार, योगा आदि मे डायट में प्रतिभाग किया व पुरस्कृत हुई।पी०एम० श्री मे चयनित हाने के उपरान्त विद्यालय का वाह्य वातावरण और भी आकर्षक हो गया है। बाला पेंटिग एवं फर्श पर जो पेंटिग है वह सभी को आकर्षित तो करती ही है। साथ मे बच्चो को सीखने मे आनंद भी आता है। विद्यालय को मिली उपलब्धियो मे समस्त शिक्षकाओ, शिक्षामित्रो का योगदान है।टीम भावना से किये गये कार्य को सदैव सराहा गया साथ ही विद्यालय प्रबन्धन समिति के सदस्यो एवं अभिभावको का सदैव अपेक्षित सहयोग प्राप्त हुआ है। गाँव के लोग हमेशा बढ-चढकर विद्यालय के साथ खडे हुए। समुदाय द्वारा विद्यालय को सफल बनाने में सराहनीय योगदान दिया गया। मंत्री नितिन अग्रवाल राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार (आबकारी मध्यनिषेध) उ०प्र० के द्वारा विद्यालय को बच्चो के बैठने हेतु फर्नीचर प्रदान किया गया है। मंत्री नितिन अग्रवाल ने इस विद्यालय को गोद लिया है। यहां मौखिक भाषा वं कौशल विकास सुदृढ़ होता है कि छोटे बच्चे पोस्टर पर चर्चा करते है। खेलकूद अत्यधिक आवश्यक है। सब खेल खूब खिले प्रधानमंत्री के आह्वान पर बच्चो को खेलकूद के पर्याप्त अवसर दिये जाते है। समय-समय पर खेलकूद प्रतियोगिताएँ करवाई जाती है।जिसमे सभी बच्चे बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करते है। लैमन रेस, फ्रूट - ईट रेस, सैक रेस, पिकअप सामग्री एंड रन कबड्डी, खो-खो क्रिकेट फुटबाल, सामान्य दौड़, आदि विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाती है। जिसमे समस्त विजयी प्रतिभागियो को पुरस्कृत किया जाता है।विद्यालय मे बच्चो के लिए झूले भी लगे है। जिससे बच्चो को असीम आनन्द की अनुभूति होती है। विद्यालय के विकास मे बच्चो का योगदान अप्रतिम है। बच्चे विकास खण्ड से लेकर जनपद ही नही अपितु उत्तर- प्रदेश की राजधानी लखनऊ मे भी अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर चुके है। जनपद मे होने वाली विविध प्रतियोगिताओ मे प्रतिभाग किया जाता है। कई बच्चे पुरस्कृत भी हुए है।यूनिसेफ के द्वारा कोविड- 19 की महामारी के दौरान पाठ्यक्रम और सह पाठ्यक्रम मे बच्चो की भागीदारी के लिए मेरी उडान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे प्रदेश स्तर पर प्रा०वि० मुजाहिदपुर(Mujahidpur) के छात्र केशव का चयन मेरे अध्यापक लघुकथा लेखन मे हुआ।डाइट हरदोई मे आयोजित कला प्रदर्शनी मे बच्चो ने मिट्टी की कला कृतियाँ एवं क्राफ्ट इत्यादि के माध्यम से प्रतिभाग किया तथा पुरस्कृत हुए। अभी हाल ही में पी०एम० श्री प्रा०वि० मुजाहिदपुर(Mujahidpur) के बच्चो ने राजधानी लखनऊ मे राज्यपाल आनंदीवेन पटेल के समक्ष कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण किया जिससे खूब सराहना की गई।यहाँ समय-समय पर बच्चो के द्वारा टी०एल०एम० निर्माण किया जाता है। जिसका वे अच्छे से प्रस्तुतीकरण करते है।इतना ही नहीं, DM ने गांवों में बेटी के जन्म पर उत्सव बनाने की तैयारी कराई थी तो विद्यालय में आंगनबाड़ी केंद्र की बेटियों को प्रोत्साहित करने के लिए खुशी उत्सव किया गया था।इसकी पहल बावन ब्लाक के पीएम श्री विद्यालय मुजाहिदपुर(Mujahidpur) की प्रधानाध्यापिका स्नेह सिंह(Sneh Singh) ने की थी। उन्होंने तीन से छह वर्ष तक की बच्चियों को बुलाकर न केवल उन्हें उपहार दिए थे बल्कि माताओं को भी सम्मानित किया था।प्रधानाध्यापिका ने बताया कि 10 माताएं अपनी बेटियों को गोद में लेकर आईं थी। सभी बेटियों का पूजन कर उन्हें खिलौने और उनकी जरूरत का सामान उपहार में दिया गया था। प्रधानाध्यापिका ने बताया कि उनकी यह मुहिम जारी रहेगी।हर माह विद्यालय में खुशी उत्सव मनाया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी ने इस उत्सव पर कहा था कि बेटी के जन्म पर उत्सव की मुहिम अपने आप में सराहनीय है। प्राथमिक विद्यालय मुजाहिदपुर(Mujahidpur) की प्रधानाध्यापिका ने जो खुशी उत्सव की पहल की है वह अपने आप में अनोखी है।अन्य विद्यालयों की शिक्षिकाएं भी इसके लिए आगे आएं इसके लिए उन्हें प्रेरित भी किया जाएगा। बीएसए के साथ बैठक कर इस पर चर्चा भी करूंगी, ताकि पूरे जिले में ऐसे आयोजन हो सकेंगे। पीएम श्री प्रा.वि. मुजाहिदपुर(Mujahidpur)जिले में बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में नवीन कीर्तिमान स्थापित करने के लिए विख्यात है इसी श्रृंखला में इंचार्ज प्रधानाध्यापिका स्नेह सिंह(Sneh Singh) ने बेसिक शिक्षा में नवाचार करते हुए प्राइमरी स्तर के बच्चों की गतिविधियों, प्रेरकप्रसंग, कविता आदि विभिन्न विषयों पर प्रस्तुतीकरण एवं स्ट्रेट वार्षिक कार्यक्रम आदि के समस्त विवरण एवं चित्रो को सुंदर कलेवर में सुसज्जित करते हुए जनपद में प्रथम बार किसी सरकारी परिषदीय विद्यालय की वार्षिक पत्रिका अथवा स्मारिका का प्रकाशन कराया है।इस पत्रिका का DM मंगला प्रसाद सिंह द्वारा विमोचन किया गया था। उन्होंने विद्यालय की इस अनूठी पहल की सराहना करते हुए इसे अन्य विद्यालयों के लिए भी अनुकरणीय बताया था। विदित हो कि आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल अपनी पत्नी गरिमा अग्रवाल और दोनों बेटियों इनाया अग्रवाल व अनाहिता अग्रवाल के साथ बावन के प्राथमिक विद्यालय मुजाहिद पुर पहुंचे थे। पहले उन्होंने बच्चों के बीच पहुंचकर उनकी पढ़ाई के बारे में बातें की और उनकी रुचियों के बारे में पूछा था जिस पर बच्चों ने बड़े ही उल्लास के साथ राज्यमंत्री और उनकी बेटियों को जवाब दिए थे। उसके बाद श्री अग्रवाल ने अपने परिवार के विद्यालय के वातावरण को देखा और वहां वृक्षारोपण भी किया था। अपने गोद लिए प्राथमिक विद्यालय मुजाहिदपुर(Mujahidpur) पहुंचे श्री अग्रवाल ने किचन गार्डन, स्मार्ट क्लास, लर्निंग कार्नर, खेलकूद वाटिका व विद्यालय परिसर को देखा गया था। विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका स्नेह सिंह(Sneh Singh) ने राज्यमंत्री का स्वागत किया था।श्री अग्रवाल और उनके परिवार ने बच्चों से सीधा संवाद स्थापित किया था। इस बीच इनाया अग्रवाल व अनाहिता अग्रवाल ने बच्चों से यह कहा था कि वे दोनों उनके साथ तमाम तीज-त्यौहार और रिजल्ट वितरण पर उनके बीच रह कर बच्चों के साथ सेलिब्रेट करना चाहती हैं। राज्यमंत्री और उनकी पत्नी व दोनों बेटियों ने बच्चों की सरस्वती वंदना और निपुण लक्ष्य लघु नाटिका प्रस्तुति को सराहा था। इस बीच इनाया और अनाहिता ने एक आशा फाउंडेशन की तरफ से विद्यालय को 10 कंप्यूटरों से लैस लैब और वाई- फाई की सुविधा प्रदान करने की बात कही थी।

जिसे हकीकत में बदला जा चुका है। इनाया और अनाहिता अग्रवाल स्कूली बच्चों के साथ फोटो सेशन कराया था। राज्यमंत्री की पत्नी गरिमा अग्रवाल द्वारा विद्यालय की ई. प्रधानाध्यापिका स्नेह सिंह(Sneh Singh) की माता राजेश्वरी सिंह (सेवानिवृत्त प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज) को विशेष रूप से सम्मानित किया था। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अग्रवाल और उनके परिवार के द्वारा बच्चों को पुरस्कार भी वितरण किए गए थे। कार्यक्रम का संचालन विनीता सिंह ने किया था। प्राथमिक विद्यालय मुजाहिदपुर(Mujahidpur) पहुंचें आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) वहां की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका स्नेह सिंह(Sneh Singh) से आशीर्वाद लिया था।

उन्होंने बताया कि श्रीमती सिंह उनकी शिक्षिका रहीं हैं और उन्ही के सिखाए हुए संस्कार आज भी उनके रोम-रोम में बसे हुए हैं। श्री अग्रवाल ने बच्चों के बीच अपने स्कूल के दिनों की यादें ताज़ा की और कहा कि मन लगा कर पढ़ों और आगे बढ़ो। बच्चों को किताबी शिक्षा व टेक्निकल स्किल्स सिखाने की ओर एक नया आयाम गढ़ रहे ऐसे विद्यालयों की जरुरत है, प्रधानाध्यापिका स्नेह सिंह(Sneh Singh) की तरह ही इस ओर सरकार को ध्यान देकर बच्चों के भविष्य को एक नए रास्ते पर ले जाने की आवश्यकता है। जिससे कि सरकारी विद्यालयों में गांव गांव का बच्चा गरीबी में भी बेहतर शिक्षा पाने का हक़दार हो और हमारे देश में प्रतिभाएं ऐसे ही स्कूलों से बाहर निकलकर देश-विदेश में नाम रोशन कर पाएं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow