Hardoi News: समाधान दिवस पर 20 में से 7 शिकायतों का त्वरित निराकरण, अनुपस्थित अधिकारियों को लेकर सीडीओ ने जताई नाराजगी
उन्होंने निर्देश दिए कि आपके संबंधित कोई भी प्रतिनिधि तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में ना भेजा जाए, आप स्वयं आएं। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित अधिकारियों को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए जिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित कर दे।
Hardoi News INA.
मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी ने तहसील संडीला परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों से आये फरियादियों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने निर्देश दिए कि आपके संबंधित कोई भी प्रतिनिधि तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में ना भेजा जाए, आप स्वयं आएं। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित अधिकारियों को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए जिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित कर दे।
इस बीच प्राप्त 20 शिकायतों में से 7 शिकायतों का त्वरित निराकरण किया गया व शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस दौरान नायब तहसीलदार व तहसील संडीला से संबंधित समस्त विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?