Hardoi : 16 को प्राथमिक शिक्षक संघ देगा ज्ञापन

मंत्री रूपेश अवस्थी ने कहा जो शिक्षक ज़ब नियुक्त हुए तब की निर्धारित योग्यता को वह पूरा करते थे इसलिए बीच मे पात्रता व योग्यता के नए नए नियम लाना संवैधानि

Sep 10, 2025 - 23:59
 0  19
Hardoi : 16 को प्राथमिक शिक्षक संघ देगा ज्ञापन
16 को प्राथमिक शिक्षक संघ देगा ज्ञापन

Report : (अम्बरीष कुमार सक्सेना)

हरदोई : सुप्रीम कोर्ट द्वारा आए निर्णय जिसमें सभी शिक्षकों को दो वर्ष मे टी 0 ई 0 टी 0 परीक्षा उत्तीर्ण न करने की स्थिति मे अनिवार्य सेवानिवृत्ति के संबंध मे ब्लॉक संसाधन केंद्र टोडरपुर में एक बैठक हुई। जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष अमित पाण्डेय ने बताया कि 16 सितंबर को जनपद के शिक्षक जिलाध्यक्ष अक्षत पाण्डेय के नेतृत्व मे प्रधानमंत्री व शिक्षा मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को देंगे जिसमें विकास क्षेत्र टोडरपुर का शत प्रतिशत शिक्षक अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को मजबूती देगा।मंत्री रूपेश अवस्थी ने कहा जो शिक्षक ज़ब नियुक्त हुए तब की निर्धारित योग्यता को वह पूरा करते थे इसलिए बीच मे पात्रता व योग्यता के नए नए नियम लाना संवैधानिक नहीं है इसके विरोध मे प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र शर्मा व कोषाध्यक्ष शिवशंकर पाण्डेय के नेतृत्व मे शीघ्र ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री से मुलाक़ात करेगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष प्रताप सिंह ने कहा कि इस समय अनेक गुट शिक्षकों से 1000 /2000 कोर्ट के नाम पर वसूल रहे है उनके झांसे मे नहीं आना है संघ कोर्ट मे भी आपके हक की लड़ाई लड़ेगा और इसके लिए आपसे कोई भी अतिरिक्त राशि जमा नहीं की जाएगी जो 150 रुपए का सदस्यता शुल्क आप जमा करते है यही आपके भविष्य को सुरक्षित रखने का काम करेगा। इस अवसर पर अनिल वर्मा, इब्ने अली, पंकज गौतम,संजय कुमार,उदय प्रताप,साहिस्ता, रिचा, नेहा गुप्ता,अभिषेक मिश्रा, रचित मिश्रा, प्रदीप कुमार, राहुल सिंह,ओम प्रकाश, रामसागर,अमित भार्गव,प्रेम सिंह,सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।

Also Click : Lucknow : कल्याण सिंह अतिविशिष्ट कैंसर संस्थान, अत्याधुनिक वैश्विक तकनीक व गुणवत्तापूर्ण सुविधाओं के साथ कैंसर मरीजों को उच्चतम स्तर का उपचार प्रदान कर रहा है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow