Hardoi : हरदोई में पुलिस लाइन सभागार में हुई समीक्षा बैठक, एसपी ने दिशा-निर्देश दिए
पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि लंबित जांचों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि जांच में देरी से पीड़ितों को न्याय मिलने में बाधा आ
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने हरदोई पुलिस लाइन के सभागार में जनपद के सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ एक गोष्ठी आयोजित की। इस बैठक में लंबित जांचों, ऑपरेशन कवच, ऑपरेशन क्लीन-2 और अन्य अभियानों की प्रगति की समीक्षा की गई। साथ ही, इनसे संबंधित कार्यों को तेजी से पूरा करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि लंबित जांचों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि जांच में देरी से पीड़ितों को न्याय मिलने में बाधा आती है, इसलिए सभी मामले प्राथमिकता के आधार पर निपटाए जाएं। ऑपरेशन कवच के तहत अपराधियों की गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखने और संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन करने पर विशेष जोर दिया गया। इसके लिए थाना प्रभारियों को नियमित गश्त और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए।
ऑपरेशन क्लीन-2 के अंतर्गत अवैध गतिविधियों और अपराधों पर अंकुश लगाने की रणनीति पर चर्चा हुई। पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को अपराध नियंत्रण के लिए तकनीकी संसाधनों का उपयोग करने और स्थानीय लोगों के सहयोग से खुफिया जानकारी एकत्र करने की सलाह दी। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि सभी थानों पर आवश्यक संसाधन उपलब्ध हों और पुलिस कर्मियों की कार्यक्षमता में सुधार के लिए प्रशिक्षण पर ध्यान दिया जाए। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
Also Click : Lucknow : कृषि मंत्री ने की विभागीय योजनाओं की समीक्षा, कहा- समय से रबी बीजों की उपलब्धता एवं वितरण सुनिश्चित हो
What's Your Reaction?