हरदोई: डटे रहो हनुमत जब तक कथा राम की होये, 84वें हनुमान चालीसा पाठ सहित संकीर्तन कार्यक्रम

महिला प्रकोष्ठ जिला प्रमुख विनीता पांडे के नेतृत्व में मोहल्ला नटवीर पुलिया श्री शिव मंदिर में बहनों ने काफी संख्या में भाग लेकर हनुमान चालीसा, राम स्तुति ,बजरंग बाण व् आरती के साथ गणेश जी का स्तुति गुणगान किया l  इस अवसर पर ..

Dec 19, 2024 - 00:57
 0  54
हरदोई: डटे रहो हनुमत जब तक कथा राम की होये, 84वें हनुमान चालीसा पाठ सहित संकीर्तन कार्यक्रम

By INA News Hardoi.

माघशीर्ष गणेश चतुर्थी मंगलवार का शुभ दिन पूजापाठ के लिए बहुत खास माना जाता है। दुनिया को होली जैसा पावन पर्व देने वाले श्री हरि के प्रिय भक्त प्रहलाद की जन्म व् कर्म भूमि हरदोई में माघशीर्ष गणेश चतुर्थी के अवसर पर अपने निरंतर चौरासीवे मंगलपाठ के क्रम में श्री कृष्ण जन्म सेवा दल के सदस्यों ने भक्त प्रहलाद नगरी हरदोई के कई मंदिरो में एक साथ धार्मिक आयोजन कर माहौल को धार्मिक कर दिया.

श्री कृष्ण जन्म सेवा दल के सदस्यों ने श्री शिव मंदिर नटवीर पुलिया, श्री बाला जी मंदिर खेतुई धाम, श्री खाटू श्याम मंदिर रेलवेगंज, श्री हनुमान मंदिर कमालगंज, श्री महादेव मंदिर ग्राम काईमाऊ, श्री महावीर मंदिर गंज जलालाबाद मल्लावां में भजन कीर्तन कार्यक्रम कर माहौल को भक्ति पूर्ण बना दिया. महिला प्रकोष्ठ जिला प्रमुख विनीता पांडे के नेतृत्व में मोहल्ला नटवीर पुलिया श्री शिव मंदिर में बहनों ने काफी संख्या में भाग लेकर हनुमान चालीसा, राम स्तुति ,बजरंग बाण व् आरती के साथ गणेश जी का स्तुति गुणगान किया.इस अवसर पर जिला महिला प्रभारी विनीता पांडेय ने कहा कि आज माघशीर्ष गणेश चतुर्थी भगवान गणेश जी के साथ बजरंगबली की पूजा के लिए बेहद खास है. महिला जिला युवा सह प्रभारी संध्या श्रीवास्तव के नेतृत्व में खेतुई बाला जी मंदिर पर लोगो ने काफी संख्या में भाग लेकर सुंदर कांड के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया इस अवसर पर मधु गुप्ता, पुष्पा श्रीवास्तव, रीता गुप्ता, अनीता कटियार, उमाकांति, रामेश्वरी कश्यप, रजनी कटियार, पूनम मिश्रा, राधे मिश्रा, सुनीति, रिंकी सिंह, अनीता कश्यप, सरिता, पिंटू कश्यप, हरी सिंह आदि सदस्यो ने सामूहिक मंगल पाठ में भाग लिया. महिला प्रभारी मंजू गुप्ता के नेतृत्व में श्री खाटू श्याम मंदिर रेलवेगंज में जिला युवा सचिव उपप्रमुख अजय दीक्षित ने सभी को हनुमान चालीसा व हनुमान अष्ठक का पाठ करवाया.

पुजारी नारेन्द्र मिश्रा व् पंडित रवि शंकर मिश्रा ने आरती व् पूजन अर्चन संपन्न कराया इस अवसर पर भजन गायक वेद प्रकाश गुप्ता राजू ने भजन हनुमत डटे रहो कीर्तन में, देवो में देव सिद्ध तुम्ही हनुमान तुम्हारा क्या कहना, कस कर हाथ पकड़ लो श्याम, गजब मेरे खाटू वाले, जिस घर में खाटू वाले की ज्योत जलाई जाती है आदि भजन सुना लोगो को झूमने पर मजबूर कर दिया.

Also Read: Uttarakhand: भाजपा सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर तय करेगी नगर निकाय चुनाव के प्रत्याशी

ग्राम काईमाऊ में युवा प्रभारी सुमित तिवारी के नेतृत्व में मंगल पाठ हुआ मल्लावां में आकाश गुप्ता व् वंश कटियार के नेतृत्व में काफी संख्या में मौजूद लोगो ने सामूहिक मंगल पाठ किया. इस मौके पर महिला संगठन की संयोजक मंजू गुप्ता, रानी शुक्ला, जिला कार्यकारी प्रमुख गौरव अग्रवाल, विजय अग्रवाल, नीलम जिंदल, निधि देवल गुप्ता, पंकज गुप्ता, अनिरुद्ध तिवारी, विजित श्रीवास्तव, ब्रजेश कुमार, श्यामू, ब्रज बिहारी पांडेय, कृष्णा, राहुल, विशाल चौहान मोनिका गुप्ता, शशि गुप्ता, बीना त्रिपाठी, अलका गुप्ता, अनुराधा गुप्ता, सुमन गुप्ता, अंजना गुप्ता, रुचि सक्सेना, अरुण पांडे, सरिता गुप्ता, कंचन गुप्ता, नीलम गुप्ता, संगीता गुप्ता, निधि सिंह आदि बहनों समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow