Uttarakhand: भाजपा सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर तय करेगी नगर निकाय चुनाव के प्रत्याशी
तीन रिपोर्ट के आधार पर सभी सीटों के लिये तीन-तीन दावेदारों का पैनल तैयार होगा जिनमें से प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मोहर लगेगी। उत्तराखंड में निकाय चुनाव की आचार संहिता 25 या 26 दिसंबर को लागू हो सकती है। बुधवार को मसूरी नगर पालिका परिषद के अध्य....
दावेदारों की खंगाली जा रही है कुडली, तीन पयवेषक ने मसूरी नगर पालिका के प्रत्याशियों के लिए किया राय मशवरा
By INA News Uttarakhand.
रिपोर्ट: सुनील सोनकर
उत्तराखंड: नगर निकाय के चुनाव को लेकर बीजेपी द्वारा प्रत्येक पालिका के लिए तीन-तीन पर्यवेक्षक की टीम बनाई गई है जो पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं विधायक संगठन पदाधिकारी और संभावित दावेदारों से राय मशविरा कर रहे हैं भाजपा निकाय चुनाव में आंतरिक सर्वे जिलों के संगठन और पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर टिकट का आवंटन करेगी।
तीन रिपोर्ट के आधार पर सभी सीटों के लिये तीन-तीन दावेदारों का पैनल तैयार होगा जिनमें से प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मोहर लगेगी। उत्तराखंड में निकाय चुनाव की आचार संहिता 25 या 26 दिसंबर को लागू हो सकती है। बुधवार को मसूरी नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद और 13 सभासद के लिये भाजपा द्वारा नामित राज्यमंत्री सुरेश भटट, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय गुप्ता और भाजपा के पुरोला विधायक दुग्रेषवर लाल मसूरी पहुचे और भाजपा के सभी प्रक्रोश्ट, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ राय मशविरा किया और सभी से एकजुट होकर भाजपा को मसूरी नगर पालिका के सभी प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताने की अपील की।
सुरेश भट्ट राज्यमंत्री उत्तराखंड
राज्यमंत्री सुरेश भट ने बताया कि पार्टी के प्रत्याशियों का चयन तीन-तीन सर्वे के आधार पर किया जा रहा है जिसमें आंतरिक सर्वे जिले के संगठन और पर्यवेक्षक को की रिपोर्ट शामिल है दो सर्वे लगभग पूरे हो चुके हैं जबकि पर्यवेक्षक को 25 दिसंबर से पहले रिपोर्ट देनी है तीन सर्वे के आधार पर तीन-तीन प्रत्याशियों का पैनल बनेगा इसके बाद ही प्रत्याशियों का ऐलान किया जाएगा।
दो-तीन जनवरी तक यह प्रक्रिया पूरी होने की संभावना है। सुरेश भट ने कहा कि नगर निकाय के चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने बहुत पहले से तैयारी शुरू कर दी थी उन्होंने कहा कि नगर निगम और पालिकाओं में पार्टी का टिकट देने से पहले टिकट के दावेदारों और पार्टी के कार्यकर्ताओं से राय मशवरा किया जा रहा है और दावेदारों की कुंडली को खंगाली जा रही है।
दुर्गेश लाल भाजपा पुरोला विधायक
जिससे कि सही व्यक्ति को टिकट दिया जा सके और भारतीय जनता पार्टी नगर निकाय में बेहतर प्रदर्शन कर सके। उन्होंने कहा कि सीटों के आरक्षण को लेकर आपत्ति कर रहे हैं जिस पर सरकार तथ्यों के आधार पर विचार करेगी। चुनाव पर्यवेक्षक विधायक पुरोला दुर्गेश लाल ने कहा कि मसूरी नगर पालिका चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से राय मशवरा किया गया है।जिसकी रिपोर्ट जल्द शीर्ष नेतृत्व को दी जाएगी जिनके द्वारा विभिन्न सीटों को लेकर प्रत्याशी के नामों को फाइनल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि नगर निकाय के चुनाव को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं में बड़ा उत्साह है। उन्होंने साफ कहा कि नगर निकाय के चुनाव को लेकर किये गए आरक्षण आरोही व अवरोही क्रम में तय की जाता है।
जिसमें ओबीसी महिला को अध्यक्ष पद की सीट तय की गई जिसको लेकर किसी को वेवजह के सवाल नहीं उठाने चाहिए। उन्होने कहा कि उत्तराखं डमें भाजपा निकाय चुनाव में बेहतर प्रर्दशन करने जा रही है जबकि विपक्ष को चुनाव मैदान में उतारने के लिये प्रत्याषी ही नही मिल रहे है। प्रदेश संयोजक विधि प्रकोष्ठ संजय गुप्ता ने कहा कि मसूरी में अध्यक्ष पद की सीट को ओबीसी महिला के लिये आरक्षित किये जाने का कोई विरोध नहीं है। उन्होने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता एकजुट होकर नगर निकाय के चुनाव को लड़ेंगे और सभी सीट प्र विजय हासिल करेगे। आरक्षण को लेकर सरकार का कोई लेना देना नहीं होता, यह शासन तय करता है कि प्रदेश में सभी को मौका मिलना चाहिए, व हर क्षेत्र में आरक्षण की सीटें दी जानी है जिसके तहत यह सीट दी गई।
What's Your Reaction?