Hardoi : हरदोई में VIP कल्चर पर सवाल- एम्बुलेंस रोकी, वीडियो पोस्ट करने वाले युवक को हिरासत में लिया

संडीला में एक और मामला सामने आया। स्थानीय निवासी सूरज सिंह सिकरवार ने क्षेत्रीय विधायक अलका सिंह अर्कवंशी की गाड़ी के गलत पार्किंग का वीडियो बनाकर सो

Oct 5, 2025 - 16:16
 0  99
Hardoi : हरदोई में VIP कल्चर पर सवाल- एम्बुलेंस रोकी, वीडियो पोस्ट करने वाले युवक को हिरासत में लिया
Hardoi : हरदोई में VIP कल्चर पर सवाल- एम्बुलेंस रोकी, वीडियो पोस्ट करने वाले युवक को हिरासत में लिया

हरदोई में VIP कल्चर और पुलिस की कार्यशैली पर फिर से सवाल उठे हैं। नुमाइश चौराहा पर घंटाघर के पास ट्रैफिक पुलिस ने एक गंभीर मरीज को ले जा रही एम्बुलेंस को भाजपा नेता संगीत सोम सहित कई VIP के काफिले के लिए रोक दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एम्बुलेंस को कुछ देर सड़क पर ही खड़ा रखा गया। इससे लोगों में गुस्सा भड़क गया। राहगीरों का कहना था कि मरीज की जान बचाने के लिए हर पल महत्वपूर्ण होता है। VIP वाहनों को प्राथमिकता देना बड़ी लापरवाही है। इस घटना ने पुलिस के कर्तव्यों पर सवाल उठाए हैं। साथ ही जीवन के मौलिक अधिकार को भी चुनौती दी है।

इसी तरह संडीला में एक और मामला सामने आया। स्थानीय निवासी सूरज सिंह सिकरवार ने क्षेत्रीय विधायक अलका सिंह अर्कवंशी की गाड़ी के गलत पार्किंग का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला। इससे सड़क पर जाम लग गया था। इसके लिए पुलिस ने युवक को हवालात में डाल दिया। गिरफ्तारी की खबर फैलते ही सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा भड़क गया। प्रियंका सिंह ने लिखा कि ट्रैफिक समस्या का वीडियो डालने पर गिरफ्तारी सही है क्या। संध्या वंदिता ने कहा कि नियम सबके लिए बराबर होने चाहिए। विधायक के ड्राइवर को नियमों की जानकारी नहीं थी क्या। राजू सिंह सोमवंशी ने लिखा कि क्षत्रिय समाज की मीटिंग में बड़े-बड़े दावे करने वाले नेता कहां चले गए। सूरज सिंह सिकरवार को न्याय कौन दिलाएगा। दीपक मीणा ने कहा कि ऐसे नेताओं को शर्मिंदगी महसूस होनी चाहिए। अंकित यादव ने लिखा कि आजकल सही के लिए आवाज उठाना भी अपराध हो गया है। शिवम गुप्ता ने टिप्पणी की कि नेता पद मिलते ही खुद को भगवान समझने लगते हैं।

Also Click : Deoband : उत्तराखंड के दो शराब तस्कर दबोचे, देसी और अंग्रेजी शराब बरामद

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow