Hardoi : विश्व हिंदू परिषद की जिला योजना बैठक, रामायण और महाभारत संस्कार परीक्षा पर जोर

बैठक में इस वर्ष 2000 छात्रों को परीक्षा में शामिल करने का लक्ष्य रखा गया। इसके अलावा, आगामी कार्यक्रमों में दुर्गाष्टमी और गोपाष्टमी के आयोजन की रूपरेखा तैयार की

Sep 14, 2025 - 20:40
 0  26
Hardoi : विश्व हिंदू परिषद की जिला योजना बैठक, रामायण और महाभारत संस्कार परीक्षा पर जोर
विश्व हिंदू परिषद की जिला योजना बैठक, रामायण और महाभारत संस्कार परीक्षा पर जोर

हरदोई के ज्योति बैंक्वेट हॉल में विश्व हिंदू परिषद की जिला योजना बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य वक्ता अवध प्रांत संगठन मंत्री विजय प्रताप ने रामायण और महाभारत संस्कार परीक्षा को बड़े स्तर पर आयोजित करने की योजना पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा के माध्यम से हिंदू समाज के बच्चों में सनातनी विचारधारा और अच्छे संस्कारों को बढ़ावा दिया जाएगा। साथ ही, बच्चों को भगवान राम के मर्यादा पुरुषोत्तम बनने और उनके जीवन के बारे में जानकारी दी जाएगी।

बैठक में इस वर्ष 2000 छात्रों को परीक्षा में शामिल करने का लक्ष्य रखा गया। इसके अलावा, आगामी कार्यक्रमों में दुर्गाष्टमी और गोपाष्टमी के आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई। बजरंग दल द्वारा हर साल आयोजित होने वाली शौर्य पराक्रम यात्रा के तहत बूढ़ा अमरनाथ चट्टानी यात्रा का जिक्र हुआ, जिसमें इस बार अवध प्रांत से 2000 बजरंगी शामिल हुए थे।जिला मंत्री गौरव ने कई नई जिम्मेदारियों की घोषणा की। आंशिका अग्रवाल को जिला संयोजिका दुर्गावाहिनी, अंकुर को जिला सुरक्षा प्रमुख, प्रशांत को जिला सोशल मीडिया प्रमुख, जितेंद्र को जिला सह प्रचार-प्रसार प्रमुख और शुभम को शाहाबाद नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया। साथ ही, कई प्रखंडों की समितियों में भी बदलाव किए गए।

बैठक में जिला कार्याध्यक्ष मोहित, उपाध्यक्ष कुसुमलता, सीतू, नवल, सह मंत्री रवि, राहुल, प्रचार-प्रसार प्रमुख अक्षतानंद, संपर्क प्रमुख नागेंद्र, समरसता प्रमुख कृष्ण कुमार, जिला संयोजक ऋषभ, सह संयोजक प्रशांत, राघवेंद्र, नगर अध्यक्ष सचिन, संयोजक सुमित, उपाध्यक्ष अविनाश सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Also Click : Sitapur : तत्सत सेवा संस्थान राजा टोडरमल सांस्कृतिक रंगमंच व मानस मेला द्वारा किया गया शिक्षक सम्मान समारोह

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow