Sambhal : 'हिंदू खतरे में' बयान पर बीजेपी को घेरा, नफरत की फैक्ट्री 2014 के बाद शुरू हुई
ओमप्रकाश राजभर के बयान पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि, "जब राजभर हमारे साथ थे तब उन्होंने क्या कर लिया। मुसलमान और अखिलेश के बीच दूरी पैदा करने
सार-
- 'मिनी पाकिस्तान' टिप्पणी पर बरसे अल्लाह की देन को राजनीति का मुद्दा बना रही बीजेपी
- ओमप्रकाश राजभर पर फूटा गुस्सा, मुसलमान और अखिलेश के बीच दरार डालने की साजिश
- अखिलेश से ज्यादा किसी ने मुसलमानों की बात नहीं की
- आजम खान-अखिलेश यादव विवाद की अफवाह फैलाने वालों को चेतावनी
Report : उवैस दानिश, सम्भल
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व सम्भल विधायक इकबाल महमूद ने रविवार को अपने मोहल्ला मियां सराय स्थित आवास पर पत्रकार वार्ता कर कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी। इस दौरान उन्होंने बीजेपी, ओमप्रकाश राजभर, असदुद्दीन ओवैसी और धीरेंद्र शास्त्री के बयानों पर कड़ा पलटवार किया।
ओमप्रकाश राजभर के बयान पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि, "जब राजभर हमारे साथ थे तब उन्होंने क्या कर लिया। मुसलमान और अखिलेश के बीच दूरी पैदा करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन यह नाकाम रहेगी। ओमप्रकाश राजभर हमारे नेता हैं, मुसलमानों की फिक्र न करके अपनी फिक्र करें।"
ओवैसी द्वारा लगाए गए आरोपों पर विधायक ने कहा कि अखिलेश यादव से ज्यादा किसी ने मुसलमानों की बात नहीं की। उन्होंने कहा कि मुस्लिम लीग हो या अन्य संगठन, वे एकतरफा बात करते हैं जबकि समाजवादी पार्टी सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है।
आजम खान और अखिलेश यादव के रिश्तों पर उठ रहे सवालों पर इकबाल महमूद ने साफ किया कि यह महज अफवाहें हैं। "आजम खान और उनका परिवार कभी भी समाजवादी पार्टी से नाराज नहीं रहा। यह सब विपक्ष द्वारा फैलाया जा रहा भ्रम है ताकि मुसलमानों को समाजवादी पार्टी से दूर किया जा सके।"
रामभद्राचार्य द्वारा कथित 'हिंदू खतरे में हैं' बयान पर पलटवार करते हुए विधायक ने कहा, "उनकी अक्ल पर मातम करना चाहिए। हिंदुस्तान में 140 करोड़ की आबादी है, जिसमें 120 करोड़ हिंदू और 20 करोड़ मुसलमान हैं। हिंदुओं को मुसलमानों से खतरा नहीं है। यह सब बातें 2014 के बाद बीजेपी की राजनीति के चलते फैलाई जा रही हैं।"
रामभद्राचार्य द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश को 'मिनी पाकिस्तान' कहने पर उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "यह अल्लाह की देन है कि यहां मुसलमान ज्यादा हैं। सरकार को भुखमरी और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए, न कि इस तरह की फिजूल बातें करनी चाहिए।"
धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर उन्होंने कहा, "वे महिलाओं के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। ऐसे लोगों की बातों का कोई महत्व नहीं है।"
विधायक ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि "हिंदू-मुस्लिम के नाम पर नफरत फैलाकर वोट बटोरने की कोशिश की जा रही है, लेकिन जनता एक दिन समझ जाएगी और सवाल पूछेगी कि उन्हें क्या मिला।"
Also Click : Sambhal : AIMIM का BCCI से सवाल – क्या अंतरराष्ट्रीय दबाव में हो रहा भारत पाकिस्तान मैच?
What's Your Reaction?