Hardoi : उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती बोलीं- महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं
गांधी भवन में पुलिस विभाग द्वारा मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि जिला पंचा
गांधी भवन में पुलिस विभाग द्वारा मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती की उपस्थिति में सामाजिक, शिक्षा, खेलकूद और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाधिकारी अनुनय झा तथा पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रेमावती ने कहा कि भारत सरकार और प्रदेश सरकार के सहयोग से महिलाएं हर क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर आत्मनिर्भर हो रही हैं। वे देश की प्रगति में भी योगदान दे रही हैं।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भावनाथ पांडेय, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अरुणिमा श्रीवास्तव, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय निगम, अपर पुलिस अधीक्षक मार्तंड सिंह, सीटी मजिस्ट्रेट सुशील कुमार त्रिवेदी, सीओ अंकित मिश्रा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Also Click : Ballia : मिशन शक्ति के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बलिया में अभियोजन विभाग की पहल
What's Your Reaction?