Hardoi : संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, बिहार से तीसरे दिन शव गांव पहुचते ही मच गया कोहराम
उन्होंने हत्या का आरोप लगाते हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आदि की ठेकेदार से मांग की। लेकिन शव लेकर गांव पहुंचे ठेकेदार के पास कोई भी पुख्ता कागजात न मिलने पर परिजनों
रिपोर्ट : अभिषेक त्रिवेदी
हरपालपुर- हरदोई : थाना क्षेत्र के नगरा दराशाह गांव निवासी एक युवक की बिहार में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन जब तक वहां पहुंचे तब तक युवक का पोस्टमार्टम हो चुका था। पोस्टमार्टम के बाद तीसरे दिन युवक का शव जब गांव पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए पुनः पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने गांव पहुंचकर परिजनों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।
जानकारी के अनुसार हरपालपुर थाना क्षेत्र के नगरा दाराशाह गांव निवासी गुरुदयाल का लगभग 32 वर्षीय पुत्र समरपाल लगभग डेढ़ माह पूर्व जनपद फर्रुखाबाद के कतरौली पट्टी गांव निवासी सुरेन्द्र के साथ बिहार राज्य के बेरिया जनपद कटिहार में वोडा फोन की लाइन बिछाने का काम करने गया था। ठेकेदार सुरेंद्र के मुताबिक बीती 21 अगस्त को साइड पर जब काम चल रहा था।
उसी समय समरपाल नदी में नहाने गया और वहां नदी में डूब गया हालांकि मौके पर मौजूद लोग उसे नदी से निकालकर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद ठेकेदार द्वारा परिजनों को सूचना दी गयी तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया लेकिन परिजन जब तक आधी दूरी पर ही पहुंचे तब तक शव का पोस्टमार्टम कर शव को ठेकेदार के सुपुर्द कर दिया गया। तीन दिन बाद जैसे ही ठेकेदार सुरेंद्र अपने साथियों के साथ समरपाल का शव लेकर गांव पहुंचे तो परिजनों को हत्या की आशंका हुई।
उन्होंने हत्या का आरोप लगाते हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आदि की ठेकेदार से मांग की। लेकिन शव लेकर गांव पहुंचे ठेकेदार के पास कोई भी पुख्ता कागजात न मिलने पर परिजनों ने कार्यवाई की मांग को लेकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अजय गौतम पुलिस बल के साथ मृतक के गांव पहुंच गए और उन्होंने मामले की जानकारी ली तथा परिजनों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। मृतक अविवाहित था तथा उसके भतीजे धीरज व भाभी रामदेवी ठेकेदार सहित अन्य साथियों पर समरपाल की हत्या का आरोप लगाती रहीं। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। हालांकि पुलिस के काफी समझाने बुझाने के बाद परिजन शव के अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए।
Also Click : Uttrakhand : बाजपुर के अथर्व पंगरिया ने जीती चैम्पियनशिप, यूसीमास बाजपुर का नेशनल स्तर पर रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन
What's Your Reaction?