Hardoi : टी.बी. की बीमारी से हुई महिला की मौत, मायके पक्ष ने लगाया मार डालने का आरोप, पुलिस ने कहा, आरोप निराधार
सीमा को गिरीश के द्वारा अस्पताल ले जाया गया परंतु तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पति द्वारा तुरंत एंबुलेंस के माध्यम से सीमा के शव को दिल्ली से गांव लाया ग
रिपोर्ट : अभिषेक त्रिवेदी
अरवल : टी.बी. की बीमारी से हुई मौत को लेकर मायके पक्ष द्वारा लगाए जा रहे आरोपी को पुलिस ने निराधार साबित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीमा पत्नी गिरीश निवासी ग्राम डुंडेपुरवा मजरा तेरा पुरसौली थाना अरवल की शादी 7:30 साल पहले हुई थी। शादी के बाद से ही सीमा टीवी की बीमारी से ग्रसित थी। पति द्वारा दिल्ली में रहकर नौकरी कर सीमा का इलाज कराया जा रहा था। पति के अनुसार कल जब वह गांव के लिए पत्नी सीमा के साथ निकला, तो रास्ते में सीमा की तबीयत खराब हो गई।
सीमा को गिरीश के द्वारा अस्पताल ले जाया गया परंतु तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पति द्वारा तुरंत एंबुलेंस के माध्यम से सीमा के शव को दिल्ली से गांव लाया गया। घटना के संबंध में गिरीश के परिवार वालों द्वारा सीमा के परिवार वालों को सूचना दे दी गई थी, जिस पर शव पहुंचने पर मृतका के पिता सुग्रीव पुत्र सोबरन निवासी ग्राम गांधी थाना सांडी भी अपने परिवार वालों के साथ मौके पर पहुंचे और उनके द्वारा दामाद गिरीश पर सीमा को मार डालने का आरोप लगाया गया।
मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घटना की जांच करने के बाद मायके पक्ष को बीमारी से हुई मौत के बारे में आश्वस्त किया गया, जिस पर मायके पक्ष द्वारा संतुष्टि जताकर पुलिस की कार्यवाही में सहयोग के लिए कहा गया। कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह द्वारा शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेजा गया। कार्यवाहक थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर मिलने पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर पुलिस टीम में उप निरीक्षक अभय सिंह, दीवान बीरन यादव, महिला कांस्टेबल साक्षी, कांस्टेबल आशुतोष एवं कांस्टेबल शिव शंकर मौके पर मौजूद रहे।
What's Your Reaction?