Hathras News: तीन दिवसीय मेले के समापन समारोह में पहुंचे सांसद अनूप प्रधान

हाथरस के एमजी पॉलीटेक्निक कॉलेज में तीन दिवसीय प्रदर्शनी के माध्यम से जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, जिसमें प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर ....

Mar 27, 2025 - 23:47
 0  37
Hathras News: तीन दिवसीय मेले के समापन समारोह में पहुंचे सांसद अनूप प्रधान
सांसद अनूप प्रधान का स्वागत करते जिलाधिकारी राहुल पाण्ड़ेय व पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा

By INA News Hathras.

हाथरस: एमजी पॉलीटेक्निक कॉलेज में केन्द्र के दस व प्रदेश के आठ वर्ष में किए गये कार्यो से जनता का बताने के लिए लगाये गये तीन दिवसीय मेले में हाथरस सांसद, अनूप प्रधान पहुंचे उन्होने प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासनश् नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पॉलीटेक्निक कॉलेज हाथरस में लगायी गयी प्रदर्शनी, जागरूकता मेले के समापन के अवसर पर पहुँचकर सरकार की उपलब्धियां एवं चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई एवं पुलिस द्वारा किये गये सराहनीय कार्यों की प्रशंसा की गई।

हाथरस के एमजी पॉलीटेक्निक कॉलेज में तीन दिवसीय प्रदर्शनी के माध्यम से जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, जिसमें प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आम जनमानस की सुरक्षा, सुविधा एवं सहायता हेतु शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं, किये गये कार्यों एवं सरकार की उपलब्धियों के सम्बन्ध में जानकारी दी जा रही है।

Also Read: Hathras News: पालिकाध्यक्ष का ब्लॉक में चल रहे मेले के समापन पर स्वागत

जिससे बिना किसी परेशानी व विलम्ब के योजनाओं का लाभ आम जनमानस को यथाशीघ्र प्राप्त हो सके । इस अवसर पर पॉलीटेक्निक कॉलेज हाथरस में लगायी गयी प्रदर्शनी, जागरूकता मेले में पहुँचकर सरकार की उपलब्धियां एवं चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई एवं पुलिस द्वारा किये गये सराहनीय कार्यों की प्रशंसा की गई । इस अवसर पर जिलाधिकारी राहुल पाण्ड़ेय, पुलिस अधीक्षक हाथरस चिरंजीव नाथ सिन्हा, सहित जनपद के सम्मानित जनप्रतिनिधि, सम्भ्रान्त व्यक्ति, अधिकारीगण, मीडियाकर्मी आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow