Hathras News: पुलिस ने स्टॉल लगा लोगों किया जागरूक

प्रदर्शनी के माध्यम से हाथरस पुलिस द्वारा विगत वर्षों में मुस्तैद रहकर अपराध नियन्त्रण के साथ-साथ समय-समय पर आम जनमानस से संवाद स्थापित करते हुये महिला सुरक्षा, यातायात सुरक्षा एवं साइबर अपराधों से....

Mar 27, 2025 - 23:50
 0  40
Hathras News: पुलिस ने स्टॉल लगा लोगों किया जागरूक
स्टॉल लगा लोगों को जागरूक करते पुलिस कर्मी

By INA News Hathras.

हाथरस: पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के नेतृत्व में एमजी पॉलीटेक्निक कॉलेज में हाथरस पुलिस ने स्टॉल लगाकर मुख्यमन्त्री के ड्रीम प्रोजेक्ट मिशन शक्ति, साइबर अपराधों की रोकथाम, यूपी-112 का बेहतर उपयोग, फायर सर्विस द्वारा आग से सुरक्षा के प्रति जागरुकता, यातायात व्यवस्था व यातायात सम्बन्धी जानकारी एवं आम जनमानस को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त करने हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।

आयोजित प्रदर्शनी के माध्यम से हाथरस पुलिस द्वारा विगत वर्षों में मुस्तैद रहकर अपराध नियन्त्रण के साथ-साथ समय-समय पर आम जनमानस से संवाद स्थापित करते हुये महिला सुरक्षा, यातायात सुरक्षा एवं साइबर अपराधों से बचाव के प्रति चलाये गये जागरुकता अभियान एवं किये गये सराहनीय कार्यों आदि के बारे में जन सामान्य को अवगत कराया गया ताकि आम जनता बेझिझक पुलिस की बेहतर सहायता ले सके।

Also Read: Hathras News: तीन दिवसीय मेले के समापन समारोह में पहुंचे सांसद अनूप प्रधान

साइबर अपराध- जनपद की साइबर क्राइन थाना, सर्विलांस पुलिस टीम के द्वारा प्रदर्शनी स्थल पर साइबर अपराध की रोकथाम हेतु प्रचार प्रसार करते हुये पम्फलेट वितरण किये जा रहे है। आज साइबर पुलिस टीम द्वारा साइबर अपराधों से बचाव तथा सजग रहकर मोबाइल, लैपटॉप व सोशल मीडिया प्लेटफामों का उपयोग करने हेतु जानकारी दी गयी। जागरुकता कार्यक्रम में वर्तमान समय में बढ़ते हुए साइबर अपराधों के विभिन्न तरीकों, नित्यप्रति अपनाये जा रहे नये मोडस आपरेण्डी एवं बारीकियो से सभी को अवगत कराते हुए उनसे बचाव के तरीके भी बताए गए।

साइबर अपराधध्साइबर ठगी होने के उपरान्त अविलम्ब साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 अथवा ूूू.बलइमतबतपउम.हवअ.पद पर शिकायत दर्ज कराने एवं नजदीकी थाने जनपद के साइबर क्राइम थाने पर सूचना देने हेतु बताया गया। उन्हे यह भी अवगत कराया गया कि सूचना विलम्ब से देने पर साइबर अपराधियों द्वारा धन का उपयोग कर लिया जाता है, इसके उपरान्त पैसे वापस होने की सम्भावना बहुत कम हो जाती है। किसी भी अनजान फोन कॉल पर अपनी बैंक डिटेल, ओटीपी, बायोमैट्रिक डेटा, पैन कार्ड व आधार कार्ड की डिटेल किसी के साथ साढा न करने तथा कोई फ्राड ट्रांजेक्शन होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने एवं अपने नजदीकी बैंक को सूचित करने हेतु अवगत कराया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow