Hathras : हाथरस में मातृत्व सुरक्षा दिवस पर डेढ़ सौ गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांचा गया
कार्यक्रम में चिकित्सा प्रभारी डॉ. दलबीर सिंह रावत ने महिलाओं को ज्यादा भोजन लेने और समय पर टीके लगवाने की सलाह दी। डॉ. रुचिकमल और डॉ. शालिनी शर्मा ने
हाथरस। आगरा-अलीगढ़ रोड पर रोडवेज बस स्टैंड के पास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मातृत्व सुरक्षा दिवस मनाया गया। इस दौरान 142 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। कार्यक्रम में चिकित्सा प्रभारी डॉ. दलबीर सिंह रावत ने महिलाओं को ज्यादा भोजन लेने और समय पर टीके लगवाने की सलाह दी। डॉ. रुचिकमल और डॉ. शालिनी शर्मा ने करीब डेढ़ सौ महिलाओं की जांच की।
चिकित्सा प्रभारी और डॉ. शालिनी शर्मा ने बताया कि कुछ महिलाओं में जोखिम वाली गर्भावस्था पाई गई है। उनकी आगे की जांच कराई जा रही है। इस दिन केंद्र में ढाई सौ मरीज आए, जिनकी जांच की गई और दवाएं दी गईं। मौके पर डॉ. रुचिकमल, फार्मासिस्ट अनिल जैसवाल, शैलेंद्र कुमार, प्रीति, खुशबू, सीमा, रानी, अभिलाषा सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
Also Click : Special : भाजपा का नवीन अध्याय: Gen Z के नाम एक राजनीतिक संदेश- प्रीतेश दीक्षित, भाजपा नेता
What's Your Reaction?