Hathras : सासनी के समामई गांव में जर्जर सड़क का निर्माण कार्य शुरू
यह सड़क आगरा-अलीगढ़ मुख्य मार्ग से जुड़ती है और समामई सहित आधा दर्जन से ज्यादा गांवों को मुख्य रास्ते से जोड़ती है। सड़क की खराब हालत के कारण ग्रामीणों को बारि
हाथरस। सासनी क्षेत्र के समामई गांव में लंबे समय से खराब पड़ी सड़क का निर्माण शुरू हो गया है। यह सड़क आगरा-अलीगढ़ मुख्य मार्ग से जुड़ती है और समामई सहित आधा दर्जन से ज्यादा गांवों को मुख्य रास्ते से जोड़ती है। सड़क की खराब हालत के कारण ग्रामीणों को बारिश में पानी भरने और आने-जाने में काफी परेशानी होती थी।
शिकायतें करने पर अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया, लेकिन स्थानीय लोगों ने समस्या उठाई। गांव के निवासी आशु खान ने बताया कि सड़क पर जगह-जगह नालियां टूटी हुई थीं और बारिश का पानी जमा रहता था, जिससे राहगीरों को दिक्कत होती थी। अब निर्माण शुरू होने और काम की गुणवत्ता से वे खुश हैं। ग्राम प्रधान द्वारा कराए जा रहे इस काम से गांव में खुशी का माहौल है।
Also Click : Special : भाजपा का नवीन अध्याय: Gen Z के नाम एक राजनीतिक संदेश- प्रीतेश दीक्षित, भाजपा नेता
What's Your Reaction?