Hathras News: बागला जिला अस्पताल में डॉक्टर व सिक्योरिटी गार्ड में हाथापाई
बताया जा रहा है कि एक बाहरी अस्पताल के एनेस्थेटिस्ट डॉक्टर नो पार्किंग जोन में अपनी बाइक खड़ी करने लगे तो सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें रोका और बताया कि यहां मरीजों को परेशानी होगी और इसी बात पर डॉक्टर ने गुस्से में आकर...
By INA News Hathras.
हाथरस: जिला अस्पताल में आज एक डॉक्टर और सिक्योरिटी गार्ड के बीच हाथापाई का मामला सामने आया है और उक्त मामले के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई तथा सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई।
बताया जा रहा है कि एक बाहरी अस्पताल के एनेस्थेटिस्ट डॉक्टर नो पार्किंग जोन में अपनी बाइक खड़ी करने लगे तो सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें रोका और बताया कि यहां मरीजों को परेशानी होगी और इसी बात पर डॉक्टर ने गुस्से में आकर सिक्योरिटी गार्ड को थप्पड़ मार दिया। जवाब में सिक्योरिटी गार्ड ने भी डॉक्टर को थप्पड़ मार दिया।
Also Click: Hathras News: ममता सिर्फ नाम की ममता है, उसके दिल में तो ममता है ही नही -माधवी चौधरी
इस घटना के बाद सभी सिक्योरिटी गार्ड एकजुट हो गए। ये सभी गार्ड उत्तर प्रदेश पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड के तहत सेवाएं दे रहे हैं और रिटायर्ड फौजी हैं। सूचना पाकर मौके पर इनके सुपरवाइजर भी वहां आ गए।विवाद बढ़ने पर अस्पताल की चिकित्सकीय सेवाएं भी प्रभावित हुईं।
मामले की सूचना मिलते ही मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सूर्यप्रकाश और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सिक्योरिटी गार्ड्स ने डॉक्टर से सार्वजनिक माफी की मांग की। इस दौरान वहां काफी देर तक हंगामा मचा रहा। अधिकारियों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।
What's Your Reaction?