Hardoi News: हिस्ट्रीशीटर अपराधी ने वीडियो बनाकर पिहानी पुलिस पर लगाए झूठे आरोप, थाने में दर्ज हैं कई मुकदमे

मो0 शेर के 6 पुत्र हैं जिनके नाम शब्बन उर्फ जुबैर, नसीम, हारुन, इस्तिखार, जुल्फिकार व शहनवाज निवासीगण पण्डरवा किला थाना पिहानी जनपद हरदोई है। जिनमें से दो थाना पिहानी के हिस्ट्रीशीटर अपराधी हैं।

Oct 27, 2024 - 21:39
 0  25
Hardoi News: हिस्ट्रीशीटर अपराधी ने वीडियो बनाकर पिहानी पुलिस पर लगाए झूठे आरोप, थाने में दर्ज हैं कई मुकदमे

Hardoi News INA.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें एक व्यक्ति द्वारा थाना पिहानी पुलिस पर आरोप- प्रत्यारोप लगाए जा रहे है। प्रकरण की जांच करने के उपरान्त ज्ञात हुआ कि वीडियो में प्रदर्शित व्यक्ति हारुन पुत्र मो0 शेर निवासी ग्राम पण्डरवा किला थाना पिहानी जनपद हरदोई एक आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है तथा जिसके पिता मो0 शेर सिंह भी एक आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति रहे हैं, जिन पर विभिन्न थानों पर कई मुकदमे पंजीकृत थे। मो0 शेर के 6 पुत्र हैं जिनके नाम शब्बन उर्फ जुबैर, नसीम, हारुन, इस्तिखार, जुल्फिकार व शहनवाज निवासीगण पण्डरवा किला थाना पिहानी जनपद हरदोई है। जिनमें से दो थाना पिहानी के हिस्ट्रीशीटर अपराधी हैं।

Also Read: Hardoi News: विभिन्न धर्मों के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ संयुक्त पीस कमेटी की बैठकों का आयोजन

जो हारुन पुत्र स्व0 मो० शेर ( एच0एस0नं0 53A) व इस्तिखार पुत्र स्व0 मो0 शेर (एच0एस0 नं0 87 A ) हैं तथा इनके भाई शहनवाज व नसीम पर थाना पिहानी पर क्रमशः 3 व 2 मुकदमे पंजीकृत हैं। हिस्ट्रीशीटर हारून उपरोक्त द्वारा पंडरवा किला के आसपास कई गांव में पूर्व में कई व्यक्तियों के साथ मारपीट व रंगदारी लेने आदि की घटनाएं कारित की गई, उक्त अपराधियों के विरुद्ध स्थानीय पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही अमल में लाई गयी हैं। इसी कारण हिस्ट्रीशीटर हारुन उपरोक्त द्वारा अपने बचाव हेतु पुलिस पर अनावश्यक दवाब बनाने के उद्देश्य से कतिपय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भ्रामक/निराधार वीडियों पोस्ट की गयी है। पुलिस रिकार्ड्स के मुताबिक, मृतक मो. शेर पर 6, हारून पर 14, इस्तिखार पर 14, नसीम पर 2, शहनवाज पर 3 व जुल्फिकार पर 1 मुकदमा दर्ज है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow