Hardoi News: हेड जेल वार्डर महेश चन्द्र लापता- इस सम्बन्ध मे कोई जानकारी होने पर सूचना जिला कारागार मे दें- अधीक्षक
महेश चन्द्र, हेड जेल वार्डर के पद पर जिला कारागार हरदोई में कार्यरत हैं ...
हरदोई। अधीक्षक जिला कारागार हरदोई ने बताया है कि महेश चन्द्र, हेड जेल वार्डर, जिला कारागार हरदोई की पत्नी माया देवी ने अपने प्रार्थना-पत्र 17 जुलाई 2024 द्वारा अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराया कि, इनके पति महेश चन्द्र, हेड जेल वार्डर के पद पर जिला कारागार हरदोई में कार्यरत हैं एवं अपने परिवार सहित जेल कालोनी, कैनाल रोड हरदोई के आवास में सपरिवार रहते हैं।
13 जुलाई 2024 को प्रातःकाल 04.00 से 08.00 बजे तक की ड्यूटी जिला कारागार हरदोई में करने के बाद इनके पति महेश चन्द्र हेड जेल वार्डर कैनाल रोड, हरदोई स्थित जेल कालोनी के अपने आवास में आये और नहाने खाने के बाद कुछ समय तक घर में आराम किया और समय लगभग 01.30 बजे अपनी पत्नी जोकि इनके साथ ही जेल आवास में रहती हैं, से बिना कुछ बताये घर से बाहर पैदल चले गये और जाते समय अपना मोबाइल फोन भी साथ नहीं ले गये। जाते समय वह सफेद रंग की शर्ट एवं काले रंग की पैंट, हाथ में सफेद रंग की चेन वाली घड़ी एवं पैर में हवाई चप्पल पहने हुए थे। उनका रंग काला एवं पेट निकला हुआ है। लम्बाई लगभग 169 सेमी०, वजन लगभग 80 किग्रा० है।
माया देवी ने सोचा था कि, 13 जुलाई 2024 को अपनी द्वितीय पाली की ड्यूटी समय 16.00 से 20.00 बजे तक करने हेतु महेश चन्द्र घर आकर ड्यूटी पर जायेंगे, परन्तु महेश चन्द्र हेड जेल वार्डर घर पर नहीं पहुंचे। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि वह समय 16.00 से 20.00 बजे तक की कारागार में अपनी ड्यूटी पर भी नहीं गये। माया देवी ने अपने बेटा रवि प्रताप सिंह के साथ मिलकर अपने पति महेश चन्द्र को हरदोई शहर में बहुत ढूंढ़ा।
बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, कम्पनी गार्डन हरदोई आदि में भी स्वयं अपने बेटा के साथ जाकर ढूंढा। अपने रिश्तेदारों आदि से भी मोबाइल फोन पर जानकारी प्राप्त किया, परन्तु कहीं से भी महेश चन्द्र की जानकारी आज तक प्राप्त नहीं हो सकी है। काफी ढूढने एवं इन्तजार करने के बाद भी महेश चन्द्र अभी तक अपने आवास पर नहीं पहुंचे हैं और न ही आज 07 अक्टूबर 2024 को समय-12.30 बजे तक उनका कोई सुराग लगा है।
Also Read- Hardoi News: जिलाधिकारी ने की पीएम सूर्यघर योजना के सम्बन्ध में बैठक।
इससे इनका परिवार अत्यधिक निराश एवं परेशान है। माया देवी ने यह भी अवगत कराया है कि, इनके पति महेश चन्द्र हेड जेल वार्डर पहले कभी भी बिना बताये घर से कहीं नहीं गये थे और न ही कभी गुम हुए थे। यह भी अवगत कराया है कि, सन् 2008 में महेश चन्द्र को पैरालिसिस अटैक पड़ा था और वह कोई वस्तु हाथ से पकड़ नहीं पा रहे थे, जिसका इलाज कराया गया तो बिल्कुल ठीक हा गये थे।
आज तक ऐसी कोई परेशानी नही हुई थी। वर्तमान मे श्री महेश चन्द्र को कोई बीमारी नहीं थी और वह कोई दवाई नहीं खा रहे थे। बिल्कुल ठीक हालत में थे। अतः इनके सम्बन्ध मे किसी को कोई भी जानकारी हो तो वह अधीक्षक जिला कारागार हरदोई मे दे सकते है।
What's Your Reaction?