Hardoi News: नशे में जमीनी विवाद में पुत्र ने की ईट से कुचलकर पिता की हत्या, मौत।
शराब के नशे में साढ़े सात बिसवा जमीन के लिए पुत्र ने ईट से कुचलकर पिता को मौत के घाट उतार दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजीव पुत्र ...
रिपोर्ट- अभिषेक त्रिवेदी अरवल
चतरखा बरनई/ हरपालपुर। शराब के नशे में साढ़े सात बिसवा जमीन के लिए पुत्र ने ईट से कुचलकर पिता को मौत के घाट उतार दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजीव पुत्र रामेश्वर निवासी ग्राम चतरखा बरनई थाना हरपालपुर की दो शादियां हुई थी। पहली पत्नी की मृत्यु के बाद 6 वर्ष राजीव ने दूसरा विवाह किया था। पहली पत्नी से राजीव के दो पुत्र सुखमन एवं सुमिरत है।
सुखमन द्वारा जमीन के विवाद को लेकर पिता के साथ गाली गलौज मारपीट की गई। बातचीत इतनी बढ़ गई कि पास में पड़ी ईट से पुत्र द्वारा पिता राजीव को ईंट से कुचलकर मरणासन्न कर दिया गया। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा जब तक राजीव को स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था की जाती तब तक राजीव ने दम तोड़ दिया था।
Also Read- UP News: यू.पी. रेरा की स्टाफ बैठक संपन्न, अध्यक्ष ने दिये आवश्यक दिशा निर्देश।
घटना के संबंध में मौके पर मौजूद लोगों द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई परंतु तब तक पुत्र सुखमन मौके से फरार हो चुका था। सूचना पाकर थानाध्यक्ष हरपालपुर बालकृष्ण मिश्रा मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित कर शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेजा।
What's Your Reaction?