Hardoi: पेट पालने वाली विद्या के साथ भगवान से जुड़ने वाली विद्या जरूर ग्रहण करें
कथा व्यास का स्वागत श्री डालसिंह मेमोरियल स्कूल की छात्राओं अदिति वर्मा, आयुषी गुप्ता, प्रियांशी सिंह, नित्या गुप्ता आदि ने सारे तीरथ धाम गुरुदेव आपके चरणों में स्वागत गीत गाकर किया।
श्री राम जानकी हनुमत धाम पहुंचकर व्यास जी ने बिहारी जी, राघव सरकार के दर्शन किए
Hardoi News INA.
वृंदावन धाम से पधारे श्रीमद् भागवत कथा व्यास कवि चंद्र दास महाराज ने श्री राम जानकी हनुमत धाम मंदिर में पहुंचकर बच्चों से कहा कि पेट पालने की विद्या के साथ भगवान से जुड़ने वाली विद्या जरूर ग्रहण करें तथा संस्कारी बनें।उन्होंने कहा कि जो वृंदावन धाम एक बार पहुंच जाता है उसको फिर बार-बार जाने की चाहत होती है। उन्होंने एक भजन 'वृंदावन जाने को जी चाहता है' सुन कर श्रद्धालुओं को भाव विभोर किया। इसके पूर्व कथा व्यास कविचन्द्र दास महाराज ने मंदिर पहुंचकर श्री बांके बिहारी व श्री राघव सरकार का माल्यार्पण कर साष्टांग प्रणाम किया।
कथा व्यास का स्वागत श्री डालसिंह मेमोरियल स्कूल की छात्राओं अदिति वर्मा, आयुषी गुप्ता, प्रियांशी सिंह, नित्या गुप्ता आदि ने सारे तीरथ धाम गुरुदेव आपके चरणों में स्वागत गीत गाकर किया। कथा व्यास जी को जब जानकारी दी गई थी श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल में प्रत्येक मंगलवार शनिवार को प्रतिदिन की प्रार्थना के बाद श्री हनुमान चालीसा का पाठ होता है तो वह बहुत खुश हुए तथा उन्होंने कहा कि इस प्रकार सभी विद्यालयों में व्यवस्था होनी चाहिए।
इस मौके पर कथा व्यास जी द्वारा बच्चों के लिए अति महत्वपूर्ण मेरे जीवन के प्रेरक प्रसंग नाम की पुस्तक भेंट की गई।इस मौके पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह, भाजपा नेता मुकुल सिंह आशा, पत्रकार रजनीश सिंह नवल किशोर अजय गुप्ता, आचार्य विपिन पांडे,अजय गुप्ता बबलू, गोपाल गौशाला अध्यक्ष संदीप गुप्ता, श्री सिंह मेमोरियल स्कूल की शिक्षक शिक्षिकाओं आदि ने व्यास जी तथा उनके साथ वृंदावन धाम से आए आचार्य माधव प्रिया दास व आचार्य अनुराग दिक्षित का माला पहनाकर स्वागत किया तथा आशीर्वाद प्राप्त किया।
What's Your Reaction?