Hardoi: पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल के जन्मदिन पर भंडारे का आयोजन
नीरज अवस्थी ने कहा कि हरदोई को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का काम नरेश अग्रवाल ने किया हरदोई वासियो को सदैव अपने परिवार की तरह समझा सभी के सुख दुख मे वो सदैव साथ खडे हुए है ईश्वर से कामना है.
Hardoi News INA.
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष नीरज अवस्थी के नेतृत्व मे अवस्थी मार्केट बिलग्राम चुंगी पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया. इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने केक काटकर व प्रसाद वितरण कर पूर्व राज्यसभा सांसद का जन्मदिन मनाया व उनके अच्छे स्वस्थ व दीर्घायु की कामना की.
इस मौके पर नीरज अवस्थी ने कहा कि हरदोई को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का काम नरेश अग्रवाल ने किया हरदोई वासियो को सदैव अपने परिवार की तरह समझा सभी के सुख दुख मे वो सदैव साथ खडे हुए है ईश्वर से कामना है नरेश अग्रवाल जी को सदैव स्वस्थ रखे. उनका मार्गदर्शन सदैव हरदोई वासियों को मिलता रहे. इस मौके पर कमलेश अवस्थी, विशाल सिंह,पुत्तूलाल पाठक, नितीश बाजपेई, पंकज शुक्ला, रामलखन अवस्थी, प्रकाश अस्थाना, दुर्गेश शुक्ला ,राजन मिश्रा आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे.
What's Your Reaction?