हरदोई: पुलिस ने पकड़ा सूट बूट वाला चोर, लग्जरी कार से चलता था और करता था चोरी
यह चोर बन-ठनकर ऐसे रहता था, जिससे किसी को भी इस पर शक नहीं होता था। पहनावा ऐसा कि हर कोई धोखा खा जाए लेकिन गलत काम करने वाले की पोल एक न एक दिन खुल ही जाती है। कुछ ऐसा ही हुआ इस बकरा चोरी ...
By INA News Hardoi.
चोरों के कई किस्से आपने सुनें होंगे लेकिन यकीनन इस तरह का किस्सा अपने आप मे अनोखा है। हरदोई पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है, जो सूट बूट पहनकर लग्जरी कार में चलता था और चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। हरदोई पुलिस ने संडीला इलाके से बकरा चोरी की वारदातों को बड़ी सफाई से अंजाम देने वाले शातिर को पकड़ा है।
यह चोर बन-ठनकर ऐसे रहता था, जिससे किसी को भी इस पर शक नहीं होता था। पहनावा ऐसा कि हर कोई धोखा खा जाए लेकिन गलत काम करने वाले की पोल एक न एक दिन खुल ही जाती है। कुछ ऐसा ही हुआ इस बकरा चोरी करने वाले शातिर चोर के साथ। संडीला पुलिस को बकरा चोरी की घटनाओं के बारे में लगातार सूचनाएं मिल रही थीं।
Also Read: देवबंद: हिंदू मुस्लिम एकता का आदर्श मॉडल है देवबंद- पंडित सत्येंद्र शर्मा
फिर क्या था कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शातिर चोर मोहम्मद सबी पुत्र दिलशाद निवासी किदवई नगर जिला मुजफ्फरपुर को गिरफ्तार कर लिया। पूंछतांछ में पुलिस को शातिर ने बताया कि बेरोजगार होने की वजह से उसे पैसों की तंगी थी। इस तंगी से निपटने के लिए उसने चोरी करने का एक अनोखा तरीका खोज निकाला और फिर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगा।
किसी को उस पर शक न हो, इसके लिए वह सूट बूट में रहता और लग्जरी कार का उपयोग करता। पुलिस ने उसके पास से 40 हजार की नगदी बरामद की, जिसे उसने बकरा बेंचकर इकट्ठा किया था, साथ ही चोरी में प्रयुक्त कार को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया। फिलहाल तो सूट बूट वाला यह चोर पुलिस की गिरफ्त में सलाखों के पीछे है।
What's Your Reaction?