Ballia News: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस- 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम 'एक पृथ्वी-एक स्वास्थ्य'।

11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में जनपदवासियों ने किया योग...

Jun 21, 2025 - 15:35
Jun 21, 2025 - 15:51
 0  17
Ballia News: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस- 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम 'एक पृथ्वी-एक स्वास्थ्य'।

Report- S.Asif Hussain zaidi.

बलिया - राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने 11 साल पहले योग दिवस शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। सांसद राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, नोडल अधिकारी/आवास आयुक्त बलकार सिंह एवं जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित जनपद स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम "एक पृथ्वी-एक स्वास्थ्य" हैं।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष संजय मिश्रा, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बलिया  संत कुमार उर्फ मिठाई लाल गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन, अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर एवं नगर मजिस्ट्रेट श्री आसाराम वर्मा सहित अन्य अधिकारियों तथा बड़ी संख्या में उपस्थित जनपदवासियों/सम्भ्रांत नागरिकों ने योगाभ्यास किया। योग प्रशिक्षकों द्वारा अनुलोम-विलोम, भ्रामरी, ताड़ासन, वज्रासन, अर्ध चक्रासन, ग्रीवा संचालन, कटी संचालन, बटरफ्लाई एवं वृक्षासन आदि का अभ्यास कराया गया।

सांसद ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी को 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने भारतीय संस्कृति की अमूल्य देन योग को पूरे विश्व में पहुंचाया। वर्तमान में पूरे विश्व में लोगों द्वारा योग किया जा रहा है। योग करने से हमारा शरीर स्वस्थ एवं निरोग रहता है। आप सभी लोग योग को अपने दिनचर्या में अवश्य शामिल करें। नोडल अधिकारी ने सभी से अपील की कि योग को अपने दिनचर्या में शामिल कर प्रतिदिन योग अवश्य करें। योग शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी है।  
जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील किया कि प्रतिदिन आधे घंटे का समय निकालकर योग को दिनचर्या में शामिल करें। योग मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य को स्वस्थ रखता है। जिलाधिकारी ने माननीय सांसद, नोडल अधिकारी एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री राम विचार पाण्डेय को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी  आनंद सिंह कुशवाहा ने बताया कि योगाभ्यास कार्यक्रम जनपद स्तर के साथ ही सभी तहसीलों, ब्लॉकों एवं ग्राम पंचायत में आयोजित किया गया।

Also Read- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस- योग दिवस पर योगी सरकार का अनूठा प्रयास, वृद्धाश्रमों और सर्वोदय विद्यालयों में गूंजे योग के मंत्र।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।